लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा
रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
जनपद में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यमुना नदी का जल स्तर बड़ गया है जिससे यमुना के किनारे के गांवों में पानी घुसने ,से आवागमन रुक गया है । नदी के किनारे बसा गांव गोहानी कला में जलस्तर इतना बढ़ गया कि गांव के सारे रास्ते बंद हो गए हैं गांववालो का गांव के बाहर आना-जानाबंद हो चुका है जिसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर तुरंत गोहानी कला पहुंचे और ग्राम प्रधान और कुछ ग्राम वासियों से बातचीत करके उनकी समस्या को समझा और साथ ही साथ पुलिस और जिला प्रशासन के लोगों को आदेशित भी किया गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी लोगों को पर्याप्त राशनपानी की व्यवस्था कराई जाए मेडिकल टीम तैनात की जाए और पुलिस से कहा गया सभी लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। जहां पर भारत समाचार ने ग्रामप्रधान से बातचीतकी और और उनकी समस्या को जाना साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा हो रही मदद के बारे में भी जाना। ततो ग्राम प्रधान राजेश तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है।। गौरतलब है कि गोहनी से लेकर औरेया तकएक दर्जन तक कईगांव यमुना के तट वर्तीय आते हैं जिसमे गोहनी, गोहनी कला ,केथोलि ,सेगनपुर ,बवाईन ,असेवा, असेवटा ,जुहीखा,बिझलपुर,सहित कई गांव सामिल हैं