अम्मा कि गौ शाला में गोबर उठाने राजेश गुगनानी ने भेंट कि ट्रॉली
रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी। सारनी दमुआ मार्ग पर आबादी से दुर जहां सम्पूर्ण सुविधाओं के बाबजूद कोई रहना पसंद नहीं करे ऐसे स्थान पर विगत कई वर्षों से एक बुजुर्ग महिला जिसे अम्मा के नाम से सब जानते है ऐसे स्थान पर बेहद अल्प सुविधाओं में गौ सेवा का कार्य कर रही है,जो स्वयं अपने हाथो से गौ को नहलाती और गोबर तशलो में भरकर फेकती है इस पीड़ा को महसूस कर ऐसे ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले गुरुकृपा ट्रेडिंग कम्पनी बैतूल के संचालक राजेश गुगनानी ने अम्मा की गौशाला को एक ट्राली भेट की जिससे अम्मा को जिससे तशला उठाकर गोबर का निष्पादन करने की तकलीफ से निजात मिलेगी,इस ट्रॉली को शनिवार गौ शाला की विशेष देखरेख करने वाले जगदीश आहुजा ने अपने साथियों राहुल कापसे,सुनिल मोखडे ,विनय मदने,रेवाशंकर मगरदे,राजकुमार नागले,निलेश राजवंशी ने गौ शाला पहुंचकर अम्मा को भेंट किया।