संस्था के प्रयास द्वारा रोजगार मेले का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया
रिपोर्ट कुलदीप राजपुरोहित
उज्जैन – देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कार्ड एवं इंटक इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर निगम सभापति श्रीमान सोनू गहलोत जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भी दीप प्रज्वलित कर किया गया रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने भाग लिया और लगभग 170 उम्मीदवारों ने रोजगार मेले में अपनी उपस्थिति दी जिसमें लगभग 38 प्रतिभागियों का विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया।
एसबीआई लाइफ़
मैक्रॉन लोजी प्राइवेट लिमिटेड
कैट अडूसीस प्राइवेट लिमिटेड
भागीरथ मोटर्स
टाटा मोटर्स एम आर एफ लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, क्विस कारपोरेशन लिमिटेड, अमेज़ॉन, आशीर्वाद पाइप्स लिमिटेड, के के इंटरप्राइजेज, डाटा पयोर, एम अन सी ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी, मदर्सन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज एंड इंजीनियरिंग
ये कंपनी उपस्थित रहीं, जिनमे लगभग 38 उम्मीदवारों का चयन हुआ
कार्यक्रम में. देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप राजपुरोहित जी,
कार्ड पीएमकेके के सेंटर मैनेजर
श्री अरविंद कुमार श्रीवास ,
इंटेक इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर
श्री ह्रदय दुबे जी ,
कार्ड भोपाल की उज्जैन परियोजना सम्यावक श्रीमती अमृता चतुर्वेदी जी उपस्थित रहीं