27 वर्षीय युवा प्रत्याशी कारेलाल बैगा बने सरपंच
रिपोर्ट- सचिन सिंह बघेल
उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत रिक्त सरपंच पद हेतु उपचुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें शाहपुर पंचायत में दो मतदान केंद्र बनाकर 11 सितंबर को ग्राम पंचायत शाहपुर में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 114 एवं 115 मतदान केंद्र बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 114 मे कुल 449 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 115 में कल 384 मतदान हुए दोनों बूथों में मिलाकर कल 833 मतदान हुए जिसकी मतगणना रविवार 15/09/2024 को जनपत पंचायत पाली में सम्पन्न हुई।निर्वाचन अधिकारी डीलन सिंह मरावी की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई,ग्राम पंचायत शाहपुर में सरपंच पद के हेतु तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जिसमे से गुड्डा बैगा को 42, कारेलाल बैगा को 529 एवं रानी बैगा को 246 एवं नोटा को 16 मत प्राप्त हुए।यूवा प्रत्याशी कारेलाल बैगा अपने निकटम प्रतिद्वंदी रानी बैगा को हराकर 283 मतो की प्रचंड जीत हासिल कर सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए,मतगणना की प्रक्रिया के पश्चात निर्वाचन अधिकारी डीलन सिंह मरावी ने निर्वाचित सरपंच को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी ,पूरे मतगणना के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम,एसडीएम टी आर नाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत कन्हाई कुंवर,मास्टर ट्रेनर संजय पांडेय, अंजनी चनपुरिया पीसीओ, गणेश द्विवेदी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।