गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक
रिपोर्टर –जयविलास शर्मा
*ध्वनि को लेकर निर्धारित परवेशी वायु क्वालिटी मानक के पालन के निर्देश
गरियाबंद–इधर जहां क्षेत्र में गणेश पूजा चल रहा है आगामी मंगलवार को विसर्जन होना है और वही आज मुस्लिम जमात द्वारा ईद मिलादुन्नबी मनाया जाना है इसको लेकर दोनों समुदायों में बड़ी तैयारी चल रहा है।इन उत्सवों को लेकर देवभोग प्रशासन ने थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जहां बड़ी संख्या में गणेश उत्सव आयोजित समिति के सदस्य व मुस्लिम जमात के लोग शामिल हुए। जिसमें शांति समिति के धनसिंग मरकाम , तरूण पटेल, अरूण सोनवानी,उमेश डोंगरे, फिरोज खान, अब्दुल अख्तर खान,असलम मेमन,अल्तमस खान,नासीर भाई, इमरान मेमन, अब्दुल अजमेर ,सहित बड़ी संख्या में गुड़गांव, अमलीपदर गोहरापदर, देवभोग और उरमाल के मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे।
*तीव्र ध्वनि पर रहेगी प्रतिबंध आयोजकों को मानना होगा परवेशी वायु क्वालिटी मानक*
शांति समिति के बैठक ले रहे देव भोग तहसीलदार –व थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने उपस्थित सदस्यों को उच्चतम न्यायालय का हवाला देते हुये जारी ध्वनि संबंधी गाइडलाइन्स की जानकारी दिया। ध्वनि संबंधी में जारी निर्देश के अनुसार औद्योगिक, वाणिज्य, आवासीय और शांत परिक्षेत्रों में रात और दिन के समय अलग अलग मानक निर्धारित है।
*ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने बनाया अपना गाइडलाइन्स*
वहीं आयोजन को सौहार्दपूर्ण बनाने और प्रशासनिक गाइडलाइन्स का पालन करने देव भोग परिक्षेत्र के मुस्लिम समाज ने ध्वनि विस्तारक यंत्र,डांस,पोशाक सहित गैर इस्लाम के खिलाफ बयान बाजी सहित दर्जनभर अपना समाजिक नियम बनाया है शांति समिति के बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने इसकी एक प्रति प्रशासन को सौंपी है।