छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा जनपद पंचायत में हुए उपचुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने कांग्रेस को दी करारी शिकस्त
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) हाल ही में हुए विधानसभा के उपचुनाव में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए राजा कमलेश प्रताप शाह ने जीत दर्ज कर छिंदवाड़ा जिले की एकमात्र विधानसभा सीट भाजपा के खाते में डाली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके बाद अभी जनपद उपचुनाव में एक बार फिर से राजा कमलेश प्रताप शाह ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए जनपद पंचायत क्रमांक 16 में हुए उपचुनाव में एक बार फिर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी गणेश कंगाली ने 1316 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को परास्त किया। इस परिणाम के साथ ही एक बार फिर से अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखा। इस जीत के बाद भाजपा के जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, दीपक नेमा, चरण दास, विनोद चंद्रवंशी, धनपाल शाह, शिवनंदन साहू, देवेंद्र जैन के साथ ही भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जीत के पश्चात निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हेमकरण धुर्वे एवं अधिकारी तहसीलदार राजेश मरावी नायब तहसीलदार निधि तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गणेश कंगाली प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शुभ व्यवस्थित व्यवस्था करने के लिए एसडीओपी पुलिस रविंद्र मिश्रा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे सहित शासन के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का निष्ठा के साथ निर्वाह किया।