अमित तंबोली द्वारा निर्मित मिनरल वॉटर के ढक्कन से बना छोटा सा गणेश पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट भगत राम शर्मा
सक्ती- निवासी अमित तंबोली की कला हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। इसी कड़ी मे उन्होंने इस बार गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मिनरल वॉटर के ढक्कन से गणेश जी का छोटा सा पंडाल बनाया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।
सक्ती स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से कुछ ही दूर पर स्थित मौली फिश मे पिछले 11साल से 36इंच लम्बी, 24इंच चौड़ी और 36इंच ऊँची गणेश जी का पंडाल अलग अलग चीजों का उपयोग कर बनाया जा रहा है।
इस वर्ष अमित तंबोली ने 4300 पीस मिनरल वॉटर की ढक्कन का उपयोग कर बहुत ही खूबसूरत गणेश जी का पंडाल तैयार किया है। गणेश चतुर्थी के दिन 07 सितंबर 2024 दिन शनिवार को दोपहर के शुभ मुहूर्त मे पंडित हरनारायण पाण्डेय जी के मंत्रोउत्चर के साथ मे गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है। पूजन के मुख्य यजमान अक्षत तम्बोली रहे हैं एवं सुशीला -नंदकिशोर तम्बोली, सुनीता -अमित तम्बोली, ममता तम्बोली, हर्ष तम्बोली, आशी तम्बोली हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, कोडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेन्द्र गबेल, रिंकू निर्मलकर, प्रकाश गुप्ता शामिल होकर आरती कर प्रसाद ग्रहण किये हैं।
इस छोटे परन्तु भव्य पंडाल को बनाने मे उपयोग होने वाली वस्तु बॉटल के ढक्कन, सीसा, पार्टिकल बोर्ड, सिलकान, ग्लू सटीक विथगन से इसे बनाया गया है और इस पंडाल को तैयार करने मे लगभग 80 घंटे का समय लगा है। इस ढक्कन को रायपुर के एक फैक्ट्री से खरीद कर लाया गया है। गणेशोत्सव के पावन पर्व पर सुबह शाम आरती के साथ सारा दिन लंबोदर स्वामी की सेवा होती है जिसे दर्शन करने आस पास व दूर दराज के भक्त लगातार पहुँच रहे है। इस कार्य मे परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के साथ-साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा है।