जल्द ही पुलिस सहायता केंद्र बालोद बस स्टैंड में -विकास चोपड़ा

बालोद।नया बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस उच्च अधिकारियों से पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा की चर्चा हुई थी प्रशासन के द्वारा कहा गया था कि यदि जगह उपलब्ध करा दें तो वहां स्थाई रूप से पुलिस व्यवस्था कर दी जाएंगी जिसके चलते विकास चोपड़ा द्वारा एक छोटा पुलिस सहायता केंद्र बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में नए बस स्टैंड में यह पुलिस केंद्र स्थापित हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि हमने पुलिस प्रशासन से मांग की थी कि 24 घंटे वहां पर पुलिस की व्यवस्था हो तो पुलिस प्रशासन ने कहा था कि अगर एक छोटा कार्यालय मिल जाए तो बेहतर होगा इसी विषय को ध्यान में रखते रखते हुए हम लोगों ने वहां पर कार्य प्रारंभ कर दिया है मुझे लगता है एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा द्वारा इस पहल से बस स्टैंड के लोगों में खुशी भरा माहौल है और साथ ही लोगों ने पालिकाध्यक्ष विकास चोपड़ा का धन्यवाद भी किया।
रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल