भील समाज बारिश में भी सरकार से डी टी एस ए को लागू करने के लिए भील समाज के लोगों ने की मांग

भीनमाल. भीनमाल नगरी में आज भील समाज का ऐतिहासिक महासम्मेलन हुआ भरत गुलशन मीडिया प्रचारक जालौर ने बताया कि जिसमें लगभग डेढ़ लाख से अधिक समाज के भाईयों बहनों ने शिरकत की।
मुख्य मांग सरकार से यह की गई जिसमें जोधपुर पाली संभाग के भीलो को डी टी एस ए योजना का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में लाया जावे।
चुनावी वर्ष में भील समाज मुख्य दलो से यह अपेक्षा रखता है कि कौन कौन दल डी टी एस ए को लागू करने हेतु अपने घोषणा पत्र में स्थान देते हैं। विशेषकर भीनमाल नगरी के समस्त संचालक सदस्यो व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस ऐतिहासिक महासम्मेलन को सफल बनाने में अपना शत् प्रतिशत देने वाले सभी साथियों को ह्रदय की गहराईयों से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
36 कोम के साथियों का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा उनका भी बहुत शुक्रिया।
मीडिया बंधुओं से यह भील समाज अपेक्षा रखता है कि पाली जोधपुर संभाग के भील समाज की वाजिब मांग का कवरेज कर बात को सरकारो तक मजबूती से पहुंचाई जावे। भीनमाल क्षेत्र दांतीवास, पुनासा,नोहरा,निम्बावास, भागलभीम, जगह जगह किया स्वागत किया गया एवं उनके नारे लगाए गए यह प्रकृति प्रेमी आदिवासी लोगों के द्वारा एक भव्य मां सम्मेलन का आयोजन करवाया गया था जोधपुर संभाग स्तर पर पाली संभाग स्तर बेल्ट मार्च में सम्मेलन में दान दिवस से हजारों की संख्या में लोगों ने हरी झंडी दिखाकर सरपंच ने राणा पूंजा उधान से रवाना किया गया l
इस मौके पर विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि, राजाराम अध्यापक जवानाराम वरिष्ठ अध्यापक गणपत कुमार वरिष्ठ वचनाराम अध्यापक फोजाराम जामताराम सांवलाराम, जगदीश कुमार दाडमाराम,ठाकरी राम जवारराम, महिला शक्ति, बड़े बुजुर्ग युवा कार्यकर्ता समस्त भील समाज के लोग मौजूद रहे थे l
रिपोर्ट -श्रवण लुंकड