तहसील अध्यक्ष स्वर्गीय हीरालाल पाटीदार का पगड़ी एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम संपन्न

मनावर –ग्राम देशवाल्या में सुरेश के पूजनीय पिताजी एवं हरिओम के दादाजी व भगवान भागीरथ शांतिलाल देवराम के भाई स्वर्गीय हीरालाल पाटीदार का अल्प समय में निधन हो गया था जिनका आज पगड़ी एवं श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में 78 ग्राम पाटीदार समाज सकल पंच एवं संत गुरुजन शास्त्री स्वामी शांतिप्रिय दासजी डभाड गुजरात आनंद जीवनदासजी उज्जैन संत निर्भयाआनंद महाराज हरिद्वार आनंद स्वरूप स्वामी गरड़ा विवेक स्वामी करौली बालसंत भंडारी दास स्वामी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उनके परिवार द्वारा सामाजिक धार्मिक गौशाला एवं अन्य 19 संस्थानों में दानरूप राशि भेंट की जिसमें गुरुकुल एवं अस्पताल हेतु ग्राम दाहोद में 11 लाख नवीन घाट निर्माण कोठडा एक लाख देशवाल्या हनुमान मंदिर 5100 निंबोल श्री राम मंदिर पिपलिया श्री राम मंदिर 5100 वल्लभ परमार्थिक 5100 स्वामी नारायण हॉस्पिटल भवरिया 11 000 कोलगांव 11000 लोणी 5100 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशवाल्या 5100 नर्मदा परिक्रमा सदाव्रत पिपलिया 51 00 उदयशिरी शिवालय सुसारी 11000 गोकुलधाम गौशाला मनावर 25000 कामधेनु गौशाला निंबोल 5100 हनुमान मंदिर देशवाल्या 21 000 नारदीय भक्ति मंडल देशवाल्या 5100 भिलट मंदिर 5100 आदि दानराशि लगभग 15 लाख ग्राम पंच एवं संस्था प्रमुखों को परिवार द्वारा भेट की। पाटीदार सेवा साख मर्या. बड़वानी जनसहायता योजना अंतर्गत परिवार को आर्थिक सहायता राशि 30500 के चेक द्वारा दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रक्तदान महादान नर्मदा घाट निर्माण एवं संरक्षण समिति कोटेश्वर एवं टीम रक्तदूत निमाड के सहयोग से स्वर्गीय हीरालाल पाटीदार की पुण्य स्मृति में समाजजनों द्वारा श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान भी किया। श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष रामायण मोदी बड़वानी धार एवं बैंक प्रमुख जगदीश एग्रो अंजड द्वारा संबोधित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शौकसभा का संचालन महेंद्र कामदार निसरपुर व दिलीप पाटीदार बड़वानी ने किया।
रिपोर्टर – हरिओम दिनेश पटेल