20 महिलाएं ले रही सेल्स एन्ड रिटेल का प्रशिक्षण हुआ शुभारभ

नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद।नर्मदापुरम के सहयोग से इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा सेल्स एन्ड रिटेल प्रशिक्षण का शुभारभ इटारसी शहर के बंगलिया क्षेत्र में प्रशिक्षण सहभागी नई दिशायें नारी विकास समिति के कार्यालय में समिति के सहयोग में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद के परियोजना प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर एवं नई दिशायें नारी विकास समिति के संचालक राजेश चौहान द्वारा सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के पचमढ़ी संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया की मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार की कौशल वर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिला कर पर्यटन स्थल में रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन स्थल को महिला पर्यटक के लिए अनुकूल बनाने का पहल किया जा रहा है जिसके माध्यम से इटारसी आसपास के ग्रामों की महिलाओ को सेल्स रिटेल का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण लेकर महिलाएं बालिकाएं शहर बने बड़े बड़े मॉल्स, बड़ी शॉप, शोरूम में रोजगार मिल सके , 20 महीलाओं कोआत्मनिर्भर बनाने दिया जा रहा ये प्रशिक्षण।
जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद के परियोजना प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के माध्यम से आगे नर्मदापुरम जिला को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है आपके लिए एक अच्छा मौका है इससे आपके जीवन मे बड़ा बदलाव होगा एक तो प्रशिक्षण के बाद आसानी से रोजगार उपलब्ध होगा वो भी मॉल्स में शोरूम बड़े शॉप में इससे आत्मनिर्भर बनोगे और यह एक रोजगार का साधन बनेगाl
संवाददाता , संजय सिंह ठाकुर