ईद मिलादुन्नबी पर भानपुरा नगर में भव्य जलसा निकला स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
रिपोर्ट : राजेश राठौर
दबंग केसरी : पेगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर भानपुरा नगर में 17 सितम्बर को एक भव्य जुलूस अंजुमन भानपुरा से निकला जो जलसा शहर काजी इमरान अली के नेतृत्व में निकला अंजुमन कमेटी सदर मोहसिन कुरेशी व समाज के पदाधिकारी गण व वरिष्ठ जन व हजारों कि संख्या में मुस्लिम समाज के पुरुष इसमें शामिल हुए जुलुस पुराना बस स्टैंड,नया बस स्टैंड, रामपुरा गेट,सदर बाजार, धानमंडी,नीमथुर गेट होता हुआ अंजुमन कमेटी भवन पहुंचा जहां शहर काजी इमरान अली ने हिन्दुस्तान कि तरक्की कि दुआ करते हुए देश में अमन चैन कि कामना कि जुलूस के मार्ग में स्थान स्थान पर भव्य स्वागत हुआ पुष्प वर्षा कि गई मिठाई का वितरण हुआ जुलूस में शामिल समाजजन पेगम्बर साहब को तहेदिल से याद करते हुए एक दुसरे को मुबारकबाद दे रहे थे , अंजुमन सदर मोहसिन कुरेशी ने बताया कि इसके पहले 12, दिनों तक महफिलें मिलाद का कार्यक्रम हुआ ओर समापन पर जुलुस निकाला गया समाजजन व बच्चे पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए शहर काजी इमरान अली व सदर मोहसिन कुरेशी का स्थान स्थान पर स्वागत हुआ जुलूस के मार्ग में कई स्थानों पर मिठाई का वितरण हुआ। सदर मोहसिन कुरेशी,जलसा सदर सलमान अंसारी,नायब सदर मुस्तकीम कादरी, सदस्य जाफर खान,अमजद खान, मेहफूज खान,फरीद मुल्तानी,सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे,नगर परिषद अध्यक्ष शिव विनोद भानपिया व पार्षदगणो ने भी रामपुरा गेट पर भव्य स्वागत किया व मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दी। जलसे के समापन पर आभार अंजुमन कमेटी सचिव इरफान अंसारी ने माना,