बड़े धूमधाम के साथ बप्पा को विदा किया गया
रिपोर्ट – राहुल अग्रवाल सारंगी
– गणेश चतुर्थी से शुरू गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर रहा। दस दिन विधि-विधान से श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा करने के बाद उनकी विदाई मंगलवार यानी अनंत चतुर्दशी को की गई।दस दिनों तक भक्तों की सेवा और पूजा लेने के बाद गणपति बप्पा भक्तों से विदा होकर अपने लोक लौटें। परंपराओं के अनुसार, जिन भक्तों ने अपने घर और पंडालों में बप्पा की मूर्ति स्थापित की थी उन्होंने बप्पा की मूर्ति का विधि-विधान से विसर्जन किया। सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में अनन्त चौदस के दिन गणेश जी की महाआरती के पश्चात डीजे ढोल के साथ में बड़े धूमधाम से जुलूस निकाला गया जुलूस मैं महाप्रशादी भी वितरित की गई बड़े उत्साह के साथ गजानंद जी को विदा किया गया। जिसमे हज़ारो की संख्या मैं लोग एकत्रित हूए।