अ.भा.वि.प. नगर नैनपुर रेल्वे व उत्कर्ष विद्यालय इकाई की कार्यकारिणी घोषित

नैनपुर। विद्यार्थी परिषद का इतिहास 75 वर्षो से स्वर्णमय रहा है। संगठन की हर वर्ष नगर व विभिन्न विद्यालयो की नवीन कार्यकारिणी बनाने की एक अलग परंपरा है। जिस परंपरा को सभी कार्यकर्ता लगातार निभा रहे हैं। जिस कड़ी मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर नगर की 2 विद्यालय रेल्वे मिश्रित विद्यालय व शासकीय उत्कर्ष विद्यालय कि नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विभिन्न दाईत्व दिए। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा नगर सहमंत्री नितेश साहू व नगर सह कार्यालय मंत्री आयुष श्रीवास द्वारा की गई। सहमंत्री द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी परिषद समाज मे किस तरह से कार्य करती है उसी तरह से हमें भी कार्य करना चाहिए कैसे काम को गति देना है उसको लेकर विद्यालय कैंपस के सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वही आयुष श्रीवास ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार 75 वर्षों से समाज के बीच व छात्र हित में कार्य कर रहा है। जिसमे हर वर्ष युवा कार्यकर्ताओ को दायित्व दिया जाता है। विद्यार्थी परिषद् छात्रों को राष्ट्र के पुनर्निर्माण से जोड़ने का कार्य कर रही है।
रिपोर्टर हिमांशु जायसवाल