कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ज़ुबान काटने वाले को 11 लाख के इनाम की घोषणा करने वाले महाराष्ट्र के बुलढाणा विधायक विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ जिला कांग्रेस ने सनावद थाने में धरना देकर सभा की। विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष रवि नाईक की अगुवाई में सनावद थाने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रवि नायक ने कहा सत्ता धारी दल के एक विधायक कि यह बात निंदनीय है। उन्हें देश की आजादी में गांधी परिवार का योगदान पता नही है। उन पर कार्रवाई होना चाहिए।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बड़वाह सनावद लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेश मंडलोई, आईटी सेल प्रदेश सचिव धर्मेंद्र चौधरी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।
*किसान न्याय यात्रा की रणनीति बनाई*
सनावद क्षेत्र में कांग्रेस की बैठक में 20 सितंबर के कांग्रेस के आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। कांग्रेस की न्याय यात्रा के प्रभारी जय सिंह ठाकुर ने किसानों के हित में क्षेत्रीय किसान नेट ऑन को साथ लेकर बैलगाड़ी और ट्रैक्टर लेकर जिला स्तरीय आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया गया।