सरपंच,सचिव के फर्जी बिल पर मुहर लगा रहे जनपद सीईओ। जी एस टी विभाग के हस्तक्षेप की जरूरत
संवाददाता नरेंद्र सिंह मीणा
*कराहल/श्योपुर*- भ्रष्टाचार में लिप्त सचिवों पर केसे मेहरबान जनपद के जिम्मेदार कही भ्रष्टाचार मैं वो भी शामिल तो नहीं ?
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों को दिया जा रहा हे जबकि पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा हे वंचित ।कराहल जनपद की ग्राम पंचायते सुबकरा ,रीछी, चकरामपुरा में निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हे। आपको बतादे की बिना स्टीमेट के ही रपटा,नाली,भवन सी सी सड़क आदि निर्माण कार्य किये जा रहे हे ।वही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी पात्र लोगों को नहीं दिया जा रहा हे पीएम जनमन योजना से अनेक लोगों को वंचित किया गया हे। मनेरगा योजना के अंतर्गत मजदुरो से काम कराया जाना होता है लेकिन अधिकांश कार्य मशीनो के माध्यम से किया जा रहा हे फर्जी मस्टर भरकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा हे सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर विकास कार्य कराना चाह रही हे लेकिन पंचायतों के नुमाइंदे सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हे विकास के नाम पर पंचायत सचिव ,सरपंच जमकर बंदरबांट कर रहै है।
कराहल जनपद की ग्राम पंचायत चकरामपुरा गोशाला में व्यवस्था के नाम पर भ्रष्टाचार लगभग 8–10 लाख रुपए निकाले गए इससे प्रतीत होता है कि पंचायत में कितना शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है पूर्व में भी पंचायत के निर्माण कार्य व योजनाओं के संबंध में शिकायत मिली है लेकिन फिर भी पंचायत सचिव,सरपंच द्वारा सरेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा हे। वही सुबकरा पंचायत में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य के नाम पर 4–5 लाख रूपए निकाले गये लेकिन कोई काम नहीं हुआ। योजनाओं में बहुत भ्रष्टाचार किया है इस संबंध में जिला कलेक्टर ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
कराहल जनपद की ग्राम पंचायत रीछी ,सुबकरा का एक ही मालिक सचिव बाबूलाल जाटव व सरपंच की सांठगांठ से भ्रष्टाचार के लिए मनोनीत किया हुआ प्राइवेट संस्थान रामजी ट्रेडर्स के बिल चीख चीख कर भ्रष्टाचार के प्रमाण दे रहे है। रामजी ट्रेडर्स पर दुनिया के सभी समान मिलते है या बिल तक ही सब सीमित है इसकी जांच होना आवश्यक है कराहल जनपद की कई ग्राम पंचायत में ऐसे ट्रेडर्स का बोल बाला है जिनकी जानकारी उजागर होने पर बचाव के लिए कराहल जनपद सीईओ वचनबद्ध हो जाते है।प्रमाण के तौर पर पूर्व में गिट्टी,रेत,सीमेंट तक कि सप्लाई ट्रेडर्स ने की जानकारी के बाद भी सीईओ साहब ने अपना कोरम पूरा कर कोई ठोस निर्णायक कार्यवाही नही की जो सबके लिए शंका का विषय बनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बतादे की सुचना अधिकार अधिनियम कानून का पंचायत सचिव बाबू लाल जाटव के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सुबकरा से जो जानकारी आवेदक द्वारा मांगी गई वो नहीं दी गई है इससे प्रतीत होता है कि लाखों रुपये का बंदरबांट पंचायत सचिव द्वारा किया गया है पंचायत सचिव द्वारा सूचना उपलब्ध न कराकर अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार छुपाया जा रहा है।आवेदक द्वारा प्रथम अपील जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष की गई है।