स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर पालिका बड़वानी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
बड़वानी 17 सितम्बर 2024/शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का आयोजन किया जायेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं स्वच्छता प्रदर्शनी का शुभारम्भ श्री गजेन्द्र सिंह पटेल सांसद लोकसभा खरगोन-बड़वानी, श्री प्रेमसिंह पटेल पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र.शासन, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कमलनयन इंगले, श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान अध्यक्ष न.पा. परिषद बड़वानी, श्री सुभाष भावसार उपाध्यक्ष न.पा. परिषद बड़वानी, श्री भूपेन्द्र रावत एसडीएम बड़वानी एवं अन्य जनप्रतिनधिगण तथा जिला अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।
इस अवसर पर भोपाल में आयोजित प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्रों के शुभारम्भ, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के शुभारम्भ का लाईव प्रदर्शन एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा अभियान के शुभारम्भ पर बड़वानी के स्वच्छता *ब्राण्ड* एम्बेसेंडर श्री दिनेश शर्मा संचालक वैष्णवी एमिनेट स्कूल बड़वानी तथा सुश्री प्रीति गुलवानिया संयोजक कैरियर सेल पी. एम. श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एस.बी.एन शा.स्ना. महाविद्या. बड़वानी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक की प्रस्तुतियां दी गयी।
कार्यक्रम में आंमत्रित अतिथिगणों द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता महिला मित्रों का सम्मान करते हुए साड़ी भेट की गयी तथा विद्यालयीन बच्चों को फूलदार पौधे देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के शुभारम्भ के साथ-साथ इस योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के 26 हितग्राहियो का गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में कॅरियर सेल द्वारा मॉडल प्रदर्शनी तथा नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा स्वच्छता प्रकल्पों तथा गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। जिसका अतिथिगणों तथा गणमाण्य नागरिकों, अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल जोशी एवं श्री मधुसुदन चौबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री कुशलसिंह डोडवे मुख्य नगरपालिका अधिकारी, न.पा.परिषद बडवानी द्वारा स्वच्छता ही सेवा की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर गांधी जंयती तक निरन्तर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगणों का आभार प्रदर्शन किया गया।