देश तभी साफ होगा, जब स्वच्छता में सभी का हाथ होगा
रिपोर्टर राकेश कोली
इस बात को चरितार्थ करते हुए वार्ड क्रमांक 12 स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मालनपुर ने स्वच्छता ही सेवा 2024 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाते हुए नगर परिषद मालनपुर को स्वच्छतम शहरों की कैटेगरी में खड़ा करने के लिए अपना सहयोग देने हेतु संकल्पित हुआ । स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय की साफ सफाई,स्वछता टीम का निर्माण, स्कूल से निकलने वाले गीले कूड़े का उपचार साथ ही स्वच्छता की सभी गतिविधियों में खुलकर सहयोग करने के लिए आगे आई। विद्यालय व्यवस्थापक श्री कुशल जैन ने बच्चों के बीच स्वच्छता संवाद का आयोजन करवाया साथ ही उन्होंने स्वच्छ शहर के निर्माण में अपनी व अपने विद्यालय का पूरा सहयोग करने के लिए बोला, इस कार्यक्रम में गोदरेज सी एस आर से कार्य कर रही नगर परिषद की सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन ने समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ प्लानिंग एवं समस्त गतिविधियों में आयोजन के संबंध में चर्चा की। साथ ही बच्चों के द्वारा शहर की स्वच्छता में सहयोग करने और बच्चों की रुचि को देखते हुए स्वच्छ विद्यालय का दर्जा भी इसे दिया, इन समस्त गतिविधियों में पूरा विद्यालय परिवार एक साथ खड़ा होकर शहर के स्वच्छता में सहभागिता निभाने में अपने आप को आगे खड़ा किया।