गणेश स्थापना के साथ साथ विसर्जन की भी धूम जोर शोर से मनाया गया ढोडरा हरिजनपारा में,,
रिपोर्टर, दिलीप नेताम
ग्राम पंचायत ढोडरा मैनपुर ब्लॉक जिला गरियाबंद छतीस गढ़ में समाहित ये पंचायत है,, ढोडरा का नाम आते ही हमारे जेहन में यहां का बांध नजर आता है,, यहां की संकुलता और कुशलता देखने लायक बनता हैं,, यहां की एकता और अपना पन मन को राहत देता है, इस कड़ी में यहां का त्यौहार गणेश स्थापना दिवस, पांडाल,पंडित, पूजा, आरती हर्षो उल्लास और भक्तिमय के साथ मनाया गया, प्रत्येक घर घर से ग्यारह दिनों तक प्रसाद वितरण किया गया, मंचनिय नाटक के साथ दण्ड नाट्य का प्रोग्राम राधा कृष्ण भी रखा गया था, बीच बीच मे डांस का भी प्रोग्राम रखा गया था कुर्सी दौड़, आंखो में पट्टी बांध कर हांडी फोड़ना, इस बीच में नेपाल जगत ने पूरे हरिजन पारा में भंडारा का आयोजन केवल एक व्यक्ति के द्वारा किया गया, और विसर्जन की धूम तो बड़े जोर शोर से मनाया गया, हरिजनपरा के सभी नर,नारी, बालक, बालिका बूढ़े,बच्चे, डीजे,बॉक्स लगा कर नाचते, घूमते, एक, दूसरेके ऊपर रंग और गुलाल लगाकर गणेश जी को बिदाई दिए, इस बिदाई में गांव वालो ने शपथ लिए कि हमारा गांव नशा मुक्त रहेगा, झूठ फरेब का रास्ता छोड़ देंगे व सत्य के पथ पर चलेंगे, इस गांव की सरपंच महोदया, शांतिलता नेताम व सोप सिंह नेताम जी है, नव युवक मित्र मंडल ग्राम पंचायत ढोड़रा अंबेडकर पारा द्वारा संचालित किया गया था, अध्यक्ष देवांगन प्रधान, उपाध्यक्ष कोकिलराम प्रधान, कोषाध्यक्ष मोहनलाल सोना,उपकोषाध्यक्ष भावेश कुमार जगत, सचिव पुस्तम राम सोना, उप सचिव गंभीर राम बघेल, संचालक मानसिंग प्रधान, उपसंचालक प्रेमलाल प्रधान,, सदस्य बाबूलाल प्रधान, डोमार सिंग जगत, विसु राम प्रधान, प्यारे लाल प्रधान, गुपत राम जगत, शत्रुघन प्रधान, संताराम प्रधान, दुर्जन नागेश, चिन्ता राम प्रधान, जीवनलाल जगत, अर्जुनसिग प्रधान, देवेन्द्र कुमार प्रधान, बीरबल प्रधान, लोकनाथ सोना, राम सिंग प्रधान, लक्ष्मण कुमार प्रधान, नरहरी जगत, जेठू राम जगत, देवेन्द्र कुमार नागेश, मैदो राम प्रधान, पुरुन सोना, अन्य पद कर्ता, नेपाल कुमार जगत, खिलेश्वरी जगत, गोतम राम प्रधान, चैती बाई प्रधान, के कर कमलों से यह गणेश चतुर्थी व विसर्जन का समापन हुवा,,