Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

उपायुक्त के जनता दरबार में पहुँचे फरियादी, लगाई गुहार।

दो दर्जन से अधिक आवेदनों को तत्काल निपटारे का दिया गया निर्देश।

हजारीबाग / उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक आवेदन आए। सभी को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इस दौरान ज्ञान प्रकाश स्वावलंबी नर्सिंग स्कूल छात्रवृति के संबंध में, सुबोध कुमार हुड़हुडु़ ने सरकारी स्कूल के नजदीक बिजली का खुलातार होने से हो रही परेशानी,बालेश्वर पासवान ने अधिगृहित भुमी मुआवजा करने, सुदामा पाण्डेय बड़कागांव ने ऑनलाईन रसीद निर्गत एवं भूमि से संबंधित, जिवलाल कुमार दारू ने 3 महीने से राशन निर्गत नहीं किये जाने पर पीडीएस डीलर पर कार्रवाई किये जाने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया।

इसके साथ ही मौके पर अन्य मामले फरियादियों द्वारा,आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

रिपोर्ट / हरिशचंद्र प्रसाद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!