पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर सारणी नगर पालिका को मिला राज्यस्तरीय प्रथम पुरस्कार
रिपोर्ट राकेश नामदेव
सारणी =पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सारणी नगर पालिका द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम एवं नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे के कुशल मार्गदर्शन में पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरो को 10000 रु ऋण3946 हितग्राहियों प्रकरण लोन रु 20000 ऋण 1011हितग्राहियों और 50000 रु ऋण 232 हितग्रहियो ऋण वितरण कराया गया है जो की लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभ पी एम स्वनिधि योजना में दिलाये जाने पर दिनांक 17 /9/ 2024 दिन मंगलवार कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन मिंटो हॉल भोपाल में माननीय कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री जी के कर कमलो के माध्यम से नगर पालिका सारनी अध्यक्ष किशोर बरदे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मेश्राम एवं योजना शाखा के नोडल अधिकारी के के भावसार को राज्यस्तरीय प्रथम पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर नगर पालिका सारणी को नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।योजना के नोडल अधिकारी श्री के के भावसार जी द्वारा बताया गया कि शासन की योजना को जमीन स्तर पर जन जन तक ले जाकर योजना की संपूर्ण जानकारी स्ट्रीट वेंडरों को देकर शत प्रतिशत पंजीयन कर युद्ध स्तर पर बैंको से सामंजस्य बनाकर बैंको के सहयोग के माध्यम से अपने दिए गए कार्यो को हमारे डे एन यू एल एम शाखा सहायक प्रभारी पीएम स्वनिधि योजना टीम लीडर रंजीत डोंगरे एवं बैंकों में फील्ड पर तैनात कर्मचारी निराकार सागर राकेश डोंगरे कामदेव सोनी, अनिल लिल्होरे, कीर्ति नायक, सद्दाम अंसारी दीपक महोबे , प्रवीण आमरवंशी एवं सिटी मिशन मैनेजर मनोज परते और कुमारी निधि मेरावी उक्त सभी कर्मचारियों की कुशल रणनीति कड़ी मेहनत ईमानदारी लगन और उचित प्रयासों के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कर हितग्राहियों को शत प्रतिशत बैंकों के सहयोग से ऋण वितरण करवा गया जिसके कारण नगर पालिका को प्रदेश स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।