ब्राम्हण समाज ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर सज्जन तिवारी
शाहपुर पुलिस द्वारा रंजिशन रिपोर्ट पर युवक को गिरफ्तार कर उसके साथ अमानवीय प्रताड़ना में दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मऊगंज। शाहपुर पुलिस द्वारा रंजिशन रिपोर्ट पर युवक को गिरफ्तार कर अमानवीय प्रताड़ना को लेकर ब्राम्हण समाज में काफी गुस्सा दिख रहा है जिसको लेकर क्षेत्रीय नेता पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में ब्राम्हण समाज के द्वारा मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान अगस्त क्रांति संयोजक कुंजबिहारी तिवारी व अखिलेश पाण्डेय,श्रीकांत द्विवेदी, अजीत त्रिपाठी, मुकेश दुबे,अभिषेक मिश्रा,प्रभात पांडेय,पवित्रम त्रिपाठी, बबलू द्विवेदी, पुष्पेंद्र द्विवेदी, अंबरिश मिश्रा,अखिलेश शुक्ला,संतोष तिवारी,रोहित भार्गव सहित सैकड़ों की संख्या समाजजन सहित युवा समाज सेवी भाजपा कार्यकर्ता अली हसन सिद्दीकी भी मौजूद रहे हैं जिन्होंने युवक के साथ बर्बरता बरतने बाले दोषी शाहपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है
वहीं प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया गया है।
ज्ञापन में लेख है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी में 06 सितम्बर 2024 की रात एक्सीडेंट की घटना घटित हुई थी जिसमें बाहन क्र. एम.पी.17 सी.सी. 6378 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक आर्टिका वाहन को चलाने से अनियंत्रित होने से आशीष साकेत की मौत हो गई थी और 03 व्यक्ति घायल हो गये थे। उक्त लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने में लेटलतीफी के विरोध में घटना स्थल पर करीब 300 की संख्या में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान शाहपुर पुलिस द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के दबाव में रजिंशन नारेन्द्र मिश्रा को उठा ले गई और उन्हें अमानवीय तरीके से प्रताडित किया गया जिसमें हिन्दू धर्म एवं आस्था की प्रतीक उनकी शिखा (चोंटी) को उखाड़ लिये तथा उनके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। जिससे उन्हें काफी चोटे आई है। जहां पुलिस की मौजूदगी में मोहम्मद राहुल उर्फ सोनू खान पिता रफीक मोहम्मद, मोहम्मद हारुल पिता रफीक खान ने पहले शिखा को उखाड़ा एवं उसके बाद थाना प्रभारी के कथन पर इसकी शिखा उखाडकर इसे मुसलमान बना दो पर पुलिस कांस्टेबल विवेकानन्द यादव एवं अन्य पुलिस बल द्वारा पीड़ित नारेन्द्र मिश्रा की शिखा को उखाड़ लिये जिसे आप स्वयं समक्ष में उपस्थित पीडित को देख सकते हैं।
जबकि उक्त घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों के विपरीत करीब 16 लोगों एवं अन्य के खिलाफ रंजिशन मोहम्मद हारूल निवासी दुरिहा (पहाड़ी) के द्वारा जिस पिकअप वाहन एम.पी.17 जी.2622 पर तोड़फोड़ एवं आग लगाने की धमकी एवं स्वयं के साथ गाली गलौज की बात को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, लेकिन महोदय उक्त समय उक्त पिकअप वाहन घटना स्थल के आसपास मौजूद नहीं थी यह रिपोर्ट रंजिशन दर्ज कराई गई है।
जिसमे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।