पांचवें इन्फेंट्री मैराथन रणवीर 5.0* *इन्फेंट्री दिवस के उपलक्ष में महु में सैनिकों के साथ मैराथन दौड़ने का आयोजन

इंदौर (मध्य प्रदेश)
महु । 1947 में अपने सैनिकों के कश्मीर में पहली लैंडिंग करने की याद में हर वर्ष 27 अक्टूबर का दिन इन्फेंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इन्फेंट्री मैराथन के पांचवी संस्करण को महु मेंआयोजित किया जा रहा है ।
रणवीर का पांचवा संस्करण 27 से 29 अक्टूबर को दुनिया भर के धावकों को अपने स्थान ,अपनी गति ,और मनपसंद समय पर दौड़ने के लिए वर्चुअल प्लेटफार्म पर भी आयोजित किया जा रहा है ।
भारतीय सेना सभी नागरिकों को 21 किलोमीटर ,10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दौड़ में सैनिकों के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करती है ।
इस मैराथन में शामिल होने के होने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट ,मेडल, भागीदारी प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह के रूप में दिया जाएगा और साथ ही विजेता धावकों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।एक रणवीर के रूप में भाग लेने के लिए https://tim.dotdx.in पर पंजीकरण करें या
7251994553 महू मैराथन एवं
6377810097 वर्चुअल मैराथन पर संपर्क करें।
रिपोर्ट: रूपेन्द्र सिंह चौहान