दशकों से चली आ रही ट्रेन स्टॉपेज एवं स्टेशन के विकास की मांग नहीं हो पा रही पूरी
रिपोर्ट हेमंत पटेल
*दबंग केसरी बनखेड़ी /नर्मदापुरम :-* बनखेड़ी रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन जहां बड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कई दशकों की जा रही है लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने अभी तक इसके लिए कोई खास प्रयास नहीं किया है पिपरिया विधानसभा का सबसे बड़ा वोट बैंक बनखेड़ी है एवं इसी विधानसभा से ठाकुरदास नागवंशी 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं एवं होशंगाबाद लोकसभा से एक बार कांग्रेस एवं दो बार भाजपा से रहो उदय प्रताप सिंह सांसद रह चुके है वर्तमान में (गाडरवारा विधानसभा से विधायक एवं कैबिनेट में परिवार एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ) लेकिन इस स्टेशन विकास नहीं कर पाए , हां एक बात जरूर कह सकते हैं कि अमरावती एक्सप्रेस जो एंबुलेंस के नाम से भी जानी जाती है उसका स्टॉप जरूर श्री उदय प्रताप ने बनखेड़ी में अवश्य कराया है जो वर्तमान में भी इस स्टेशन पर रुक रही है। लेकिन इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए भी बनखेड़ी की जनता एवम पत्रकारों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था , आपको ज्ञात हो की इस ट्रेन के स्टॉप हेतु बनखेड़ी में आंदोलन हुआ जब कहीं जाकर ट्रेन का स्टाफ बनखेड़ी में दिया गया।
ट्रेनों का स्टॉपेज कोई मुद्दा नहीं बल्कि बनखेड़ी की जनता की पीड़ा है एक आश है की न जाने कब वो दिन खास हो जब हम भी कहीं लंबी यात्रा पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पिपरिया या गाडरवारा नहीं जाना पड़ेगा , ट्रेन स्टॉपेज हेतु सांसद दर्शन सिंह ही एक उम्मीद की एक किरण है जो शायद यह आश पूरी करें लेकिन न जाने कब खत्म होगी आश।
विधानसभा चुनाव के समय जब गाडरवारा विधानसभा से श्री उदयप्रताप सिंह को भाजपा ने प्रत्यासी बनाकर उतारा था तो पूर्व सांसद के घोषणा के 24 घंटे में ट्रेन सालीचौका ने रुक गई थी।
*बनखेड़ी पर करीब 140 गांव निर्भर है*
बनखेड़ी से लगभग 140 गांव जुड़े हैं जो सिर्फ बनखेड़ी पर निर्भर है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं बनखेड़ी स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक करीब 10 घंटे कोई भी बड़ी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है , दोपहर के समय इमरजेंसी की स्थिति में बड़े शहरों भोपाल जबलपुर को जाना कठिन हो जाता है क्योंकि अगर भोपाल या जबलपुर जाना है तो पिपरिया गाडरवारा से ट्रेन पकड़नी होगी जो आपातकाल की स्थिति में असंभव रहती है।
इसी कारण बार-बार बनखेड़ी की जनता ट्रेन स्टॉपेज की मांग कर रही है बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर 11464 11463 सोमनाथ जबलपुर राजकोट एक्सप्रेस , 22188 /22187 जबलपुर रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस,, हबीबगंज रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं मुंबई महानगरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बनखेड़ी में किया जाए जिससे बनखेड़ी की जनता को आवागमन की सुविधा मिल सके।
*सुविधाओं के लिए भी मोहताज है बनखेड़ी स्टेशन*
आपको बताते चलेगी बनखेड़ी स्टेशन पर सुविधा भी नहीं है , प्लेटफार्म पर एलईडी लाइट नहीं अगर है तो कई लाइट बंद या खराब मिलते है जिस कारण ऊबड़ खाबड़ प्लेटफार्म पर चलना मुश्किल हो जाता है। अगर ट्रेन आ रही हो तो तो डिब्बे ढूंढने में परेशानी हो जाती है क्योंकि स्टेशन पर कोच डिस्प्ले की सुविधा उपलब्ध नहीं है। और तो और प्लेटफार्म पर आपको मोटरसाइकल घूमती हुई मिल जाएगी जो धर्राते मरते हुए निश्चित पूरे स्टेशन पर घूमते है ।
जब पत्रकारों की टीम ने स्टेशन का रात में निरक्षण किया तो देखा की यहां दारुबाजो का जमावड़ा लगा है अब इनसे उलझे कौन फिर भी हमने एक सवाल किया ,,””””आप स्टेशन पर बैठकर दारू पी रहे है क्या आपको यहां बैठने से डर नहीं लगता की कोई क्या बोलेगा या पुलिस आ जाएगी””””” इस पर जवाब मिला ,,,आपको क्या करना हमारे बाप का स्टेशन है क्या कर लोगे और किसका डर””” यह बात सुनकर हम उल्टे पांव चल दिए लेकिन मन में विचार आया की इतना बड़ा स्टेशन 140 गांव इस पर निर्भर है बड़ा रेवेन्यू है फिर भी यहां सुरक्षा का कोई इंतजामात नहीं है न ही कोई सुविधा है
रिजर्वेशन की तरफ देखा जाए तो सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रिजर्वेशन होता है ,आरक्षित और अनारक्षित खिड़की एक ही है जहां से दोनो टिकट बनाए जाते है अगर अनारक्षित टिकट की भेद लग जाती है तो इस बीच रिजर्वेशन कराना मुश्किल हो जाता है जिससे समय निकल जाता है और रिजर्वेशन नहीं हो पाता इसलिए यहां आरक्षित एवं अनारक्षित खिड़की अलग अलग हों एवम रिजर्वेशन का समय बढ़ाया जाए जिससे जनता को असुविधा न हो और आराम से रिजर्वेशन करा सके।
स्टेशन स्वच्छ शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है ,विकलांग सौचाल्य हमेशा बंद रहता है।
*नए सांसद का ग्रह क्षेत्र भी है बनखेड़ी*
होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा 17 भाजपा से चौधरी दर्शन सिंह इस बार सांसद चुने गए हैं, जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि श्री चौधरी का बनखेड़ी से गहरा संबंध है एवं उनका है गृह क्षेत्र भी है। चौधरी दर्शन सिंह ग्राम चांदौन के रहने वाले हैं जो बनखेड़ी से महज 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। । आपको बता दे की सांसद दर्शन चौधरी ने लोकसभा में भी बनखेड़ी में ट्रेन स्टॉपेज का मुद्दा उठा चुके हैं जिसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पर ट्रेन स्टॉपेज एवं सुविधा हेतु श्री चौधरी से रेल भवन में मिलकर इस विषय पर चर्चा करने का आग्रह किया था।
नवनिर्वाचित सांसद चौधरी दर्शन सिंह बताया कि हम बनखेड़ी के विकास हेतु प्रयासरत है एवं शीर्ष नेतृत्व से इस विषय में चर्चा भी जारी है जल्द ही बनखेड़ी में ट्रेनों के स्टाफ दिए जाएंगे एवं बनखेड़ी स्टेशन का विकास किया जाएगा।