बेमेतरा कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर वर्चुअल संवाद किया
रिपोर्टर परमेश्वर यादव
बेमेतरा कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष से जिले के सभी जनपद कार्यालयों से जुड़े पंच-सरपंचों और सचिवों के साथ “स्वच्छता ही सेवा” अभियान पर वर्चुअली संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं और इसे प्राथमिकता दें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल सहित बेमेतरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सरपंचों और सचिव उपस्थित थे।
*कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज में विकास और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में भी मददगार होती है।*
* कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें गाँवों की साफ-सफाई, कचरे का उचित प्रबंधन और जनजागरूकता अभियान शामिल हैं। उन्होंने सभी पंचायतों से अपील की कि वे ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें और हर गाँव को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखें।*
*कलेक्टर ने सभी सार्वजनिक स्थल जहां कचरा जमा हो, उन सभी स्थलों की साफ-सफाई करने और उन जगहों पर वृक्षारोपण करने को कहा। प्लास्टिक दान महादान अभियान अंतर्गत घरों एवं सभी सार्वजनिक स्थलों के प्लास्टिक कचरे को सेग्रीगेशन शेड में एकत्र करने को कहा। उन्होंने सरपंच सचिवों से यह भी कहा कि स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर में शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य दिलायें साथ ही जिन नये परिवारों के घर में शौचालय नहीं है, ऐसे परिवारों का चिन्हांकन कर व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत कराकर शौचालय का निर्माण भी करायें।
*संवाद के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव चलाए जा रहे सफाई अभियान की जानकारी ली और कहा कि जनप्रतिनिधियों सहित गांव के सभी लोग एकजुट होकर अपने गांव को स्वच्छ रखने में योगदान दें। सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रुप में कपड़े का थैला उपयोग करें। डिस्पोजल-पत्तल कप, गिलास का उपयोग बंद करते हुए बर्तन बैंक सभी ग्राम पंचायतों में संचालिक करें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवनों एवं गांव चौक चौराहों में वृक्षारोपण भी करें।*
*जिला पंचायत के सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए आगे भी इसी सफाई अभियान में योगदान देने की अपील की। स्वच्छता संवाद में उपस्थित अधिकारियों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को गांव को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।*
*इस दौरान कलेक्टर ने सचिवों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय हो और कचरा प्रबंधन सही ढंग से हो। संवाद के अंत में उन्होंने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।*