न्यूनतम पेंशन में वृद्धि किए जाने को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगाई गुहार
रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी/बैतूल। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने न्यूनतम पेंशन वृद्धि सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख विनय डोंगरे ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की लंबित मांगों का त्वरित रूप से निराकरण करते हुए संविदा नीति 2023 के समस्त बिंदुओं को लागू किया जाए। साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि द्वारा प्रदाय की जा रही न्यूनतम पेंशन राशि 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार की जाए। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड का लाभ, नेशनल पेंशन स्कीम, सेवानिवृत्ति के समय ग्रेच्युटी, नियमित भर्ती पर भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण एवं नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश की सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश मंसूरिया, जिला अध्यक्ष पंजाबराव गायकवाड, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. गोविंद साहू, संविदा महासंघ के संयोजन ऋषभ जैन सहित अन्य संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।