पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग: सिरोंज के पत्रकारों का ज्ञापन
रिपोर्ट चंद्रेश सैनी
सिरोंज। पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली की हत्या और गुना जिले में पत्रकार हेमराज जाटव पर हुए हमले ने पत्रकारों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
जबकि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। पत्रकारों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
ज्ञापन सिरोंज के पत्रकारों के हस्ताक्षर सहित हैं अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है।