हिन्दू उत्सव समिति द्वारा पुरस्कार वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन
रिपोर्ट अजय मालवीय
ओबेदुल्लागंज- अनंत चतुर्दशी उत्सव पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं को दस दिन पूजा अर्चना, भक्ति भाव एवं महाआरती, झिलमिलाती रंग बिरंगी लाइट, मनमोहक झांकियां एवं भगवान श्री गणेश जी प्रतिमा के दर्शन के लिए नगर में भक्तगण भाव विभोर होकर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के साथ
नगर मे विराजित गणेश प्रतिमाओ के
विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।
*हिन्दू उत्सव समिति द्वारा पुरस्कार वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन
अनंत चतुर्दशी त्यौहार पर हिन्दू उत्सव समिति ने प्रतिवर्ष मनाने की परंपरा को इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया। देर शाम को नगर ओबेदुल्लागंज के सीताराम चौराहा पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया इसमें नगर के सभी वरिष्ठ जनों, झांकियों, पुलिस प्रशासन एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम को भक्तो को भक्तिरस का आनंद एवं इस दिन को भक्तिमय में लीन होने खाटू श्याम के भजनो की प्रस्तुति दी गई। भक्तों ने भजनों को सुन भक्त झूम उठे हिंदु उत्सब समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की झांकियों के विशेष सज्जा एवं सुंदर प्रतिमा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री हिंदू उत्सव समिति हिरानिया के अध्यक्ष राजेश खटीक ,पदाधिकारीगढ़ बाला सैनी विक्रम धाड़ी, सोनू अग्रवाल, राजेश जोशी, सुधीर कमल, कमल मालवी, राजकुमार राजपूत संजय खटीक, मौनी नागर आदि समिति के सदस्यों ने नगर में विराजित गणेश उत्सव समिति के अध्यक्षों को पुरस्कार वितरण किया वहीं नगर के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारीगढ़ समाजसेवी , आदि लोगों ने भी समिति के अध्यक्ष को पुरस्कार वितरण किया गया।