Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सीएम राइस स्कूल की बालिकाएं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयनित

रिपोर्ट:लोकेश मालविया

पिपरिया /नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए सी.एम. राइज आरएनए स्कूल पिपरिया की तीन छात्राओं का चयन नर्मदापुरम संभाग टीम के लिए हुआ । वहीं संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता 11 सितंबर को हरदा में आयोजित हुई जिसमें जिला नर्मदापुरम की और से पिपरिया की इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर आकांक्षा नायर, साक्षी विश्वकर्मा, अदिति नेमा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये छात्राएं 20 सितंबर से शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग टीम से प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित खिलाडी नियमित खेल का अभ्यास कोच सचिन पुर्विया एवं समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया के मार्गदर्शन में कर रही हैं। खिलाडियों की इस सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल रघुवंशी, प्राचार्य सीएम राइज संजीव दुबे, बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, विकास खंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा एवं शाला परिवार के साथ ही नगर के वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

*पिपरिया, बनखेड़ी के खिलाड़ियों को अभी भी खेल स्टेडियम की आस…

पिपरिया बनखेड़ी क्षेत्र में खेल मैदान को लेकर प्रतियोगी व खिलाड़ी उपयुक्त मैदान न होने से अपनी प्रतिभा को निखारने में असमर्थ हैं। गौरतलब हैकि की पिपरिया औऱ बनखेड़ी में जो खिलाड़ियों के लिए मैदान थे वो शैक्षणिक संस्थानों के विकास और भवन निर्माण होने के चलते अपना अस्तित्व खो चुके हैं। पिपरिया में शासकीय आरएनए खेल मैदान की स्तिथि बेहद खराब है।शेष बचे खेल मैदान ऊबड़खाबड़ है। बारिश के चलते कीचड़, पानी और घास उग आई है। जानकारी के मुताबिक आरएनए खेल मैदान के रखरखाव को लेकर आजतक जिम्मदारों ने कोई पहल नही की। शेष जगह पर अब सीएम राइज़ स्कूल निर्माणाधीन है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एसएल रघुवंशी के मुताबिक सीएम राइज़ प्रोजेक्ट मेही खेल मैदान समाहित है। इधर जनप्रतिनिधियों की अगर बात करें तो कुछ समय पहले पिपरिया औऱ बनखेड़ी में खेल स्टेडियम की सौगात देने की घोषणा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई थी लेकिन आज दिनाँक तक घोषणा धरातल पर नही उतर पाई नतीजन क्षेत्र के खिलाड़ी परेशान हैं।

*करीब 9 साल से लटका है खेल मैदान का प्रस्ताव, विधायक ने कहा राशि स्वीकृत भूमि नही मिल रही…*

शहर से सटे ग्राम हथवांस में एक आउटडोर और एक इंडोर स्टेडियम बनाने की तैयारियां जोरों पर थी । प्रशासन ने यहां करीब 5 एकड़ जमीन स्टेडियम के लिए आवंटित भी की। जानकारी के मुताबिक खेल एवं युवक कल्याण विभाग के माध्यम से प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। जिसमें पायका (पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान) योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को ये सौगात मिलनी थी।

वहीं तत्कालीन खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी अरविंद इलियाजर ने ये स्टेडियम 80-80 लाख रुपए की लागत से बनाये जाने का आश्वासन भी दिया था। खेल मैदान की सौगात को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों नेभी कई मंचों से घोषणा की झड़ी लगाई। आरईएस विभाग भी चकरी होता रहा। कभी ग्राम हथवास तो कभी सांडिया रोड, कभी बनखेड़ी रोड के आसपास जगह मिलने की बात सामने आई लेकिन फिर योजना कहाँ गयी किसीको पता नही ।

*3 करोड़ की लागत से बनने थे दो स्टेडियम..*

इसके बाद खेल एवं युवा कल्याण विभाग को स्टेडियम बनाने के लिए 4 एकड़ की भूमि देने की बात सामने आई। बनखेड़ी में शासकीय टैगोर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में राजश्व अमले की नपाई तुलाई भी हुई। यहाँ इनडोर स्टेडियम करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनाया जाना था। खिलाड़ियों में उत्साह था क्योंकि उन्हें जानकारी मिली कि यहाँ विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होंगी। इसी श्रंखला में इसके पहले बाचावानी ग्राम में भी आउटडोर स्टेडियम के लिए 5 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी थी जोकि राजीव गांधी प्रशाल योजना के तहत बनना था । बाचावानी ग्राम में बनने वाले स्टेडियम की कुल लागत 3 करोड़ 20 लाख रुपए बताई गई थी । वहीं पिपरिया से सटे हथवास ग्राम पंचायत में भी 4 एकड़ से ज्यादा की भूमि उपलब्ध होने के बावजूद खेल स्टेडियम नही बन सका। जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान तैयार किया गया जिसकी पहल तत्कालीन सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य नरसिंह रावत द्वारा की गई। पँचायत द्वारा निर्माणाधीन इस खेल मैदान का नाम सरदार पटैल मैदान रखा गया है। हथवास में बने इस खेल मैदान पर अबतक 2 बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। इन प्रतियोगिताओं में 2 बार सांसद कप और एक बार विधायक कप के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है,जिनमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शिरकत कर चुके हैं। बावजूद जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों का खेल तो देख गए लेकिन खेल मैदान पर अबतक उनकी नज़र नही पड़ी।

_इनका कहना है.

_पिपरिया में आरएनए स्कूल मैदान स्टेडियम के लिए स्वीकृत था लेकिन सीएम राइज़ स्कूल प्रोजेक्ट के कारण फ़िलहाल स्टेडियम बनने की प्रक्रिया शिथिल है, बाकी आरएनए स्कूल खेल मैदान पर सीएम राइज योजना के तहत है सुसज्जित मैदान निर्माण होगा.._

_एस एल रघुवंशी बीईओ पिपरिया__

_स्टेडियम की राशि स्वीकृत है शासकीय भूमि नही मिलने के कारण दिक्कत आ रही है, भूमि मिलते ही योजना किर्यान्वित की जाएगी ।_

_ठाकुरदास नागवंशी विधायक पिपरिया_

हथवास में खेल मैदान के लिए भूमि है। हमने मैदान के लिए हमेशा सहमति दी। पता नही मैदान स्वीकृत होने के बाद फिर क्यूँ नही बना स्टेडियम

नरसिंह रावत जनपद सदस्य

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!