सेवा सहकारी समिति भूलगांव मे हुआ वार्षिक आम सभा का आयोजन
रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/ सेवा सहकारी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन आमतौर पर समिति के पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा, नए प्रस्तावों पर विचार-विमर्श और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए किया जाता है। इस बैठक में समिति के सभी सदस्य, अधिकारी, और संबंधित खाता धारक और आम आदमी भाग लेते हैं। सेवा सहकारी संस्था भूलगाँव के संस्था प्रबंध प्रेमलाल पटेल द्बारा बैठक में आमतौर पर वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की पिछले वर्ष के लाभ और हानि का आकलन किया, और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट का निर्धारण किया जाता है। इसके अलावा, नए पदाधिकारियों का चुनाव, समिति के नियमों में संशोधन और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाते हैं। किसी भी अंशधारी सदस्य को कोई आपत्ति हो या अपना सुझाव देना चाहे तो वह अपनी आपत्ति या सुझाव लिखित रूप से संस्था कार्यालय पर कार्यालयिन समय सात दिवस पूर्व प्रस्तुत करे। इस दौरान प्रशासक आर एस ठाकुर, ब्रांच मैनेजर एल एन भटोरे, संस्था प्रबंध प्रेमलाल पटेल, निहालजी बिर्ला, हरीश प्रजापत, सुरेश बिर्ला, दयाराम राण्डवा, ठाकुर पठान, जगन्नाथ जिराती, देवराम मोरानिया, चंपालाल शाह, राधेश्याम गुलिया और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे