नगर अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा.व विधायिका रेणुका सिंह के प्रयासों से नगर पंचायत खोंघापानी को मिला करोड़ों का सौगात
रिपोर्टर- तौसिफ रजा
जिला एमसीबी के नगर पंचायत खोंघापानी मे नगर अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा के प्रयासों व क्षेत्र की विधायिका रेणुका सिंह के अनुमोदन से क्षेत्र को मिला एक करोड़ 50 लाख का कार्य क्षेत्र में तमाम छोटे बड़े निर्माण कार्य जो पिछले कई वर्षों से रुके हुए थे भाजपा के सरकार बनते ही क्षेत्र में विभिन्न तरह के निर्माण कार्य को हरीझंडी मिलती जा रही हैं क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए अध्यक्ष विश्वकर्मा ने बहुत ही अच्छे-अच्छे कार्य क्षेत्र में किए हैं जो दिखाता है घुटरी टोला से नगर के अंदर जाने वाले मार्ग को बहुत अच्छे से डिजाइन कराया गया है जो लोग सुबह योगासन व टहलने के लिए निकलते हैं उनके बैठने के लिए सैड निर्माण की अच्छी व्यवस्था की है क्षेत्र के पहाड़ी जगह जो बन्जर पड़े थे वंहा भी रिटर्निंगवॉल बनवा कर अच्छे अच्छे पेंटिंग बनायी गई है जो क्षेत्र की सुंदरता पर चार चांद लगता है अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ने अपने पूरे नगर पंचायत की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को धन्यवाद दिया आभार व्यक्त किया करोड़ों की सौगात से नगर होगा रोशन सबका साथ सबका विकास का नारा दिया