Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

पवित्र स्थल श्री दादाजी धूनीवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खण्डवा

रिपोर्ट_सुरेश तनवानी

पांढुरना*भारत की पवित्र भूमि पर ईश्वरीय रूप में अनेक संत प्रकट प्रकट हुई, उन्हीं में से एक शिव अवतारी श्री श्री 1008 श्री केशवानंद धुनिवाले दादाजी के नाम से श्री श्री संदूक साईंखेड़ा गाडरवाड़ा में रेवा माई के किनारे प्रकट होकर अपने चमत्कारों से धुनि प्रज्वलित कर अपने चमत्कारों से लीला दिखाकर लाखो लोगो के दुख दूर करने वाले श्री दादाजी धुनीवाले जिन्होंने अपनी यात्रा के दौरान पवित्र खंडवा धाम में पहुचकर समाधी लेकर अपने चमत्कार से लाखों भक्तो को आज भी चमत्कार दिखाते है, श्री दादाजी धुनिवाले महाराज समाधिस्थ होने के बाद श्री हरिहर भोले भगवान छोटे श्री दादाजी महाराज ने चौदह वर्षो तक समाधि स्थल की भूमि क्रय कर श्री धुनिवाला पब्लिक आश्रम की स्थापना करवाकर नियम बनाकर कानून से मर्यादा का पालन करते हुए समाधि सेवा भंडार सेवा हारफूल सेवा चरण सेवा का विधान बनाकर प्रतिदिन देश दुनिया के हजारों भक्त खण्डवा दरबार आकर अपने आप को धन्य बनाकर मनवांछित मुरादे पूर्ण करते है, उसी प्रकार पांढुरना जिले के निवासी भी श्री दादाजी महाराज को अपना भगवान मानकर नित्य नियम मर्यादा के साथ पुजते है, प्रति वर्ष गुरुपौर्णिमा के पर्व पर पांढुरना जिले से निशान यात्रा निकाली 350 किलोमीटर स्थित श्री क्षेत्र खंडवा धाम नँगे पाव चलकर अपने आराध्य को निशान चढाने की परंपरा को निभा रहे है, श्री दादाजी दरबार पब्लिक ट्रस्ट में अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्टर पब्लिक ट्रस्ट खंडवा द्वारा पांढुरना निवासी एवम श्री दादाजी महाराज के भक्त उज्ज्वल (अज्जु भैया)पुत्र दशरथ चौहान को वर्किंग ट्रस्टी नियुक्त किया है। पूर्व वर्किंग ट्रस्टी प्रकाश बाहेती की मृत्यु के बाद से यह पद रिक्त था। ट्रस्टी का पद लंबे समय तक रिक्त होने से ट्रस्टियों एवम श्री दादाजी भक्तों ने एसडीएम खंडवा को जल्द ट्रस्टी की नियुक्ति हेतु आवेदन दिया था। ऐसी स्थिति में इस रिक्त पद के लिए उज्ज्वल सिंह चौहान जाति राजपूत ने स्वयं को ट्रस्टी नियुक्त किए जाने का आवेंदन पत्र दिया था आवेदन पत्र का समर्थन पटेल सेवा समिति के मंदन भाऊ ठाकरे और पुष्पेंद्र जायसवाल ने किया था। वहीं हिमांशु अग्रवाल और धीरज मेदीरत्ता द्वारा भी अपना समर्थन उनकी नियुक्ति किए जाने पर रजिस्टर पब्लिक ट्रस्ट को दिया था। रजिस्टर पब्लिक ट्रस्ट के समक्ष उज्ज्वल चौहान द्वारा दिए गए आवेदन पत्र की प्रति सहित जाहिर सूचना अनावेदक श्रीधूनी वाला आश्रम पब्लिक, ट्रस्ट को दी गई थी। उनकी ओर से ट्रस्टी व अधिवक्ता सुभाष नागोरी उपस्थित हुए लेकिन उन्होंने अवसर दिए जाने बाद भी अपनी ओर से कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। क्योंकि वर्किंग टेस्टी जैसे महत्वपूर्ण पद के खाली रहने के कारण ट्रस्ट में अनियमितता होना लाजिमी है। इस बात को ध्यान में रखकर रजिस्टर पब्लिक ट्रस्ट ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 25;3 के प्रविधानों के अंतर्गत स्वयं की ओर से ट्रस्टी नियुक्त कर दिया है। उज्ज्वल चौहान अब श्री दादाजी मंदिर स्थित श्री दादाजी धूनीवाले आश्रम पब्लिक ट्रस्ट के वर्किंग ट्रस्टी होंगे। श्री उज्वल ( अज्जु ) सिंह चौहान जी खण्डवा धाम श्री दादाजी धुनिवाले आश्रम पब्लिक ट्रस्ट के वर्किग ट्रस्टी बनाये जाने की जानकारी जैसे ही पांढुरना की जनता को मिली तो क्षेत्र के समस्त श्री दादाजी भक्तो में खुशी की लहर फैल गयी, पांढुरना जिला बनाये जाने के बाद ही पांढुरना जिले को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो अपने आराध्य भगवान श्री दादाजी धुनिवाले महाराज के पवित्र स्थल में पांढुरना के निवासी को वर्किग सदस्य बनाया गया जिला बनने के पूर्व सौसर तहसील क्षेत्र के श्री विजय चौधरी को धुनिवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट के वर्किंग सदस्य के पद पर नियुक्त है आज पांढुरना जिले में श्री दादाजी धुनिवाले आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खण्डवा धाम में पांढुरना जिले से दो नागरिक दरबार के प्रमुख सेवा में वर्किग सदस्य नियुक्त है जिसके चले क्षेत्र के श्री दादाजी भक्तो के साथ धार्मिक,सामाजिक एवम राजनीतिक संघटनो द्वारा उज्वलसिंह (अज्जु) चौहान को बधाइयां प्रेषित करने का सिलसीला जारी है वही क्षेत्र के समस्त सोशल मीडिया के वाट्सप फेसबुक पर उज्वलसिंह चौहान को बधाइयां देकर आराध्य भगवान श्री दादाजी की कृपा से पांढुरना जिले को सौभाग्य प्राप्त होना मान रहे है। इसी के साथ श्री दादाजी दरबार टपरिया समिति विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति श्री साई मंदिर समिति भवानी माता मंदिर समिति चंडी माता मंदिर समिति प्राचीन जुना पांढुरना शिव मंदिर समिति आदित्य क्लब मानव अधिकार परिषद प्रेरणा मचं छत्रपती शिवाजी महाराज मित्र मंडल शिवाजी राजे फाउंडेशन के सदस्यों के साथ नगर के गणमान्यों द्वारा उज्वलसिंह चौहान को महत्वपूर्ण जिम्मेदार प्रदान होने पर भेट कर बधाईयां देने का सिलसिला जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!