हिनोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने बाइक से पँहुचे कलेक्टर सुधीर कोचर
रिपोर्टर रामकेश पटेल
दमोह/ हटा ब्लाक के हिनोता गांव भृमण के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पक्का रास्ता नही होने की समस्या बताई ,कलेक्टर जब मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिनोता की ओर पँहुचे तो कीचड़ भरे रास्ते से गाड़ियां नही निकलने की स्थिति में बाइक पर सवार होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पँहुचे..
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया,अस्पताल में साफ सफाई,लैब, प्रसव कक्ष का अवलोकन किया,यंहा ओपीडी कम मिलने पर असंतोष जाहिर किया साथ ही मेटरनिटी बिलिंग सीट और अन्य रिकॉर्ड अधूरे मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की
काफी देर तक रिकॉर्ड जांच के बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने 4 महिला हितग्राहियों की केश सीट मेटरनिटी बिलिंग सीट अपने साथ जांच और सत्यापन हेतु लाए,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिनोता ने डॉक्टर और स्टाफ की कमी सहित अन्य समस्याएं ग्रामीणों ने बताई