वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ अशोक अवस्थी ने विशेष पुलिस महानिदेशक शिकायत शाखा का कार्यभार संभाला
भोपाल, -भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी डॉ अशोक अवस्थी ने शुक्रवार को विशेष पुलिस महानिदेशक शिकायत शाखा का कार्यभार ग्रहण किया। श्री अवस्थी इससे पहले शिकायत/मानव अधिकार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ थे।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अवस्थी बी.ए., एमबीए, पीएचडी हैं। उल्लेखनीय पुलिस कार्यो के लिए उन्हें वर्ष 2010 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक और वर्ष 2016 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।
डॉ अशोक अवस्थी की पहली पोस्टिंग सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जबलपुर में हुई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर रहे। श्री अवस्थी बालाघाट, कटनी, दमोह तथा रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, प्रशिक्षण, एसटीएफ, शिकायत/मानव अधिकार व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी गृहमंत्री के दायित्व का निर्वहन भी किया है। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक अजाक पुलिस मुख्यालय एवं लोकायुक्त भी रहे। श्री अवस्थी ने पुलिस उप महानिरीक्षक विसबल पुलिस मुख्यालय, एससीआरबी, छिंदवाड़ा रेंज, नाराकोटिक्स इंदौर व भोपाल रेंज के रूप में भी पदस्थ रहे हैं।
रिपोर्ट-रावेन्द्र त्रिपाठी