पथरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही लगभग 35 हजार रूपये के मादक पदार्थ (गांजे) को अपराधी सहित धर दबोचा
संवाददाता:- सलमान खान
दबंग केसरी पथरिया दमोह, पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा अवैध गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में निरी सुधीर कुमार बैगी थाना प्रभारी पथरिया एवं पथरिया पुलिस द्वारा कस्बा पथरिया में अवैध गांजा बेचने वाले आरोपी को पकड़ा।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 19.09.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जींस टी-शर्ट पहने हुए हाथ में कुछ संदिग्ध सामान रखे मादक पदार्थ (गांजा) हुए पैदल रेलवे स्टेशन से रजवांस तरफ जा रहा है। जो मौके पर पहुंचकर सूचना तस्दीक किया जो संदेही आशीष साहू पिता रघुवर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भैसवाई थाना सानौधा जिला सागर का दस्तयाब हुआ संदेही आशीष साहू की तलाशी ली गई संदेही आशीष के पास मिली वस्तु (मादक पदार्थ) की पहचान रगड़ कर, सूंघ कर एवं चखकर, जलाकर पहचान कर बताया कि यह मादक पदार्थ गांजा है।
संदेही आशीष के पास कुल गांजा का वजन 02 किलो 900 ग्राम जो मादक पदार्थ गांजा की कीमत करीबन 34800/- रूपये का होना पाया गया। आरोपी आशीष साहू के कब्जे से मिलने पर समक्ष गवाहान उपरोक्त के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जो आरोपी आशीष साहू पिता रघुवर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भैसवाई थाना सानौधा जिला सागर का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को समक्ष गवाहान उपरोक्त के गिरफ्तार किया गया।
बाद थाना पथरिया पर अप. क्रमांक 491/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया ।
बरामद मसरूका 02 किलो 900 ग्राम जो मादक पदार्थ गाजा की कीमती करीबन -34800/-1
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी
*निरी सुधीर कुमार, उनि संतोष सिंह, – प्रआर. संदीप कुशवाहा, प्रआर. भगत सिंह, आर. नीतेश राठौर, आर. मनीष, आर. कृष्णा सिंह, आर. राजेश, आर. रामसींग, आर. चालक मोहन साहू का विशेष योगदान रहा।*