राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूहों ने ली स्वच्छता की शपथ
रिपोर्ट अजय मालवीय
औबेदुल्लागंज। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में
विकासखंड औबेदुल्लागंज के मध्य प्रदेश डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के भोजपुर सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्व सहायता समूह ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठन की महिलाओं ने हिस्सा लिया , इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई, इस मौके पर मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक जितेंद्र चतुर्वेदी, सहायक विकासखंड सुनील कुमार जेठे, सहायक विकासखंड प्रबंधक संजय नामदेव एवं विकासखंड प्रबंधक श्रीमती जया ब्यास एवं जनपद कार्यक्रम कार्यालय के राकेश पांडे, बी सी स्वच्छ भारत मिशन के उपस्थित रहे ।