ग्रामीणों ने की सांसद से खेल मैदान की मांग
रिपोर्ट पवन कुमार तिवारी
संग्रामपुर, अमेठी(उत्तर प्रदेश) – आज के समय में सरकार द्वारा खेलो इंडिया की योजना हर गाँव में चलायी जा रही है लेकिन बच्चों के लिए (कालिकन धाम) के साथ ही लगभग किसी गाँव में कोई भी खेल मैदान नही है, इस पर कोई आला अधिकारी भी ध्यान नहीं देते
*इसके पहले भी पूर्व में रही सांसद स्मृति ईरानी को खेल मैदान के लिए कई बार मांग की गई*
ऐसे में पूर्व सांसद महोदया स्मृति ईरानी रही इनसे भी बदलापुर में एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खेल मैदान की बात कही थी जिसके लिए उन्होंने तत्काल SDM से बोलकर लेखपाल के माध्यम से जमीन चिन्हित करने को बोला था, उस पर आज कोई अमल नहीं किया गया, और वर्तमान सांसद किशोरी लाल शर्मा से लोगों ने आवाज उठाई
उसी खेल मैदान के बारे में आज काफी देर तक अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा जी से बातचीत हुई, जिसको उन्होंने संज्ञान में लिया और खेल मैदान बनवाने के लिए आश्वासन भी दिया. जिसमें क्षेत्र के लोग और सभाजीत शुक्ला, अम्बेश शुक्ला आदि मौजूद रहे.