मध्य प्रदेश में केरल की तर्ज पर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित किया जाएगा
रिपोर्ट – राहुल काबरा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में केरल की तर्ज पर प्राकृतिक चिकित्सा और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देते हुए मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इस पहल से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और राज्य की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में 46,451 नए पदों की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने ग्वालियर में आयोजित आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन को भोपाल से वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री बताया कि प्रदेश में मंदसौर, नीमच, और सिवनी में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं, जिनका जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के बालाघाट, शहडोल, सागर, मुरैना, और नर्मदापुरम जिलों में आयुर्वेद चिकित्सालयों की स्थापना की जाएगी।