विशाल निःशुल्क सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर 29 सितम्बर को आयोजित होगा।
रिपोर्ट नरेन्द्र कुमार परमार
पेटलावद। विशाल निःशुल्क सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 29 सितंबर, रविवार को नगर के पुराना हॉस्पिटल, जनपद कार्यालय के सामने होने जा रहा है। जहां पर एस.एम.एस. अस्पताल के सुपर स्पेशलीस्ट 6 डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जायेगा। जिसमें दवाईयां और ई.सी.जी. जांच भी निःशुल्क की जायेगी। इस शिविर में विशेष रूप से हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, स्पेशलिस्ट फिजीशीयन, युरोलॉजिस्ट, हृदय रोग और प्रसुति, स्त्री रोग विशेषज्ञ बड़ौदा के अपनी सेवाएं देगें।
शिविर का शुभारंभ 29 सितंबर को सुबह 10 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा आईएएस, जनपद अध्यक्ष श्री रमेश सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़,बीएमओ डॉ. श्री सुरेश कटारा,नगर निरीक्षक श्री प्रदीप वाल्टर,सीएमओ श्रीमती आशा जीतेन्द्र भंडारी,डॉ श्री जिनेंद्र जैन, आयुष विभाग के डॉक्टर श्री उपाध्याय और डॉक्टर श्री पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।
इस शिविर का आयोजन एस.एम.एस. हॉस्पिटल के द्वारा भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) और लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के सयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज और दवाई प्रदान की जायेगी।
इस संबंध में भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरिश राठौड़ और लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष लायन राजेश यादव ने बताया कि यह शिविर क्षेत्र के मरीजों के लिए एक बड़ी सहायता प्रदान करेगा। जिसमें मरीजों का निःशुल्क परीक्षण और उचित सलाह प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का एस.एम.एस. अस्पताल के द्वारा पूर्ण रूप से निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
*यहां करे रजिस्ट्रेशन*
रजिस्ट्रेशन हेतु हरिश राठौड मोबाईल नम्बर 9981608033, राजेश यादव 9424064697, प्रकाश पडियार 7027158029, जीवन भंडारी 9406883981, चेतन कटकानी 9926504705, चंद्रशेखर राठौड 9981960100, वीरेंद्र भट्ट 9644451063 और ओपी मालवीय 9575753138 पर संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकते है।
*अपील की गई।*
संघ और क्लब के सदस्यों के द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई किसी बिमारी से पीडित है तो इस शिविर का लाभ लेकर अपनी जांच करवाये और उचित सलाह प्राप्त करें।