ओरियंट पेपर मिल अमलाई मे क्लोरीन गैस का रिसाव कई लोग प्रभावित
रिपोर्ट -सुनीलशर्मा अनुपपुर
जिला अनूपपुर के ओरियंट पेपर मिल अमलाई (सोडा फैक्ट्री) में रात्रि 8 बजे क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था, प्लांट के आसपास की बस्ती मैं अफरा तफरी मच गई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी एवं कई तो बेहोश हो गये , लोगो के आँखों मे जलन , सास लेने मे तकलीफ होने लगी प्रभावित लोगों की इतनी संख्या थी कि प्रबंधन द्वारा संचालित अस्पताल की डिस्पेंसरी में बेड तक खाली नहीं रहे ऐसी स्थितियों में कई लोगों को पास के ही जिले शहडोल मेडिकल कॉलेज व अन्य चिकित्सालो मे एडमिट करवाया गया और ऑक्सीजन उपलब्ध करवायी गयी गैस के रिसाव को प्रबंधन द्वारा तुरंत ही रोक दिया था। जिला प्रशासन ने बताया कि करीब 20 लोगों को आंखों में जलन आदि की शिकायत हुई थी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर लगभग 12 लोगो को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया। अब सभी की स्थिती भी सामान्य बताई गई है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं