ग्राम मयाना में ठाकुर जोहरनी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट-दीपक गावड़े।
चारामा – ग्राम मयाना में शनिवार को गोंडवाना समाज के द्वारा ठाकुर जोहरनी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमे मुड़ा क्षेत्र बड़ेगौरी के 12 गांव के समाज के सभी सगाजन एवं लया-लयोर समलित हुए। समाज के लोगो ने बताया ठाकुर जोहरनी व नवाखाई पर्व समाज के परम्परा के अनुसार सदियों से मनाया जा रहा है। जिसे पिछले पांच वर्ष से बड़े धूमधाम से बारह गांव के गोंडवाना समाज के सगाजनों के द्वारा किसी एक गांव को चिन्हांकित कर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। वहीं समाज के युवा युक्तियों द्वारा रेला पाटा नृत्य करते हुए, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मड़ावी एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी समाज के प्रमुखो द्वारा गोंडवाना भवन पहुँचे। जहाँ इष्टदेव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थाल पहुँचे । और सभी अतिथियों एवं समाज के प्रमुखो का पुष्प माला से स्वागत किया गया । विधायक सावित्री मंडावी ने समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा, आदिवासी समाज की रीति नीति को संजोकर रखने की बहुत जरूरत है। इस ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम के मुख्यातिथि भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य नरेन्द्र यादव, जि.सदस्य नवली मीना मंडावी,जनपद सदस्य संतोषी सिन्हा,महेन्द्र नायक,गो.स.समिति जि. कोषाध्यक्ष महेश मरकाम,सर्व.आदिवासी समाज जि.अध्यक्ष जीवन ठाकुर,श्रीराम तेता,नकछेड़ा कावड़े, दल्लू राम परचापी, संतोष नेवेंद्र एवं सामाज के पदाधिकारी सगाजन उपस्थित रहें।