भोपाल जिले के थाना निशातपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
गुना जिला के पारदी गेंग के एक सदस्य को चोरी की 06 मोटर साईकिलों के साथ किया गिरफ्तार*
कुल कीमती चार लाख तीस हजार रूपये का मशरूका बरामद
रिपोर्ट-रावेन्द्र त्रिपाठी भोपाल
वाहन चोरी के अपराधो की रोकथाम हेतु वाहन चोरो की धरपकड हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये दिशानिर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री सुन्दर सिंह कनेश तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन-4 श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 28/11/2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि देवकी नगर ब्रिज के नीचे एक शातिर वाहन चोर, चोरी की मोटर साईकिल लिए खडा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिरियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा संभाग श्रीमती ऋचा जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निशातपुरा रुपेश दुबे द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान देवकी नगर ब्रिज के पास भेजा गया। पुलिस टीम को वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति पल्सर 200CC काले रंग की मोटर साईकिल लिये खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को धनीराम पारदी पिता शंकर पारदी आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना का रहने वाला बताया। पकड़े गये वाहन चोर ने पूछताछ में बताया कि मैं कई बार बस बैठ कर अपने गांव से भोपाल करोंद क्षेत्र आता हूं और रात को कालोनियों में घुमकर मकान के सामने खडी मोटर साईकिल का लाख तोडकर चोरी कर वापस अपने गांव ले जाता हूं। मैंने करोंद क्षेत्र से यह पल्सर 200CC गाडी चोरी करना बताया। गहनता से पूछताछ करने पर पकड़े गये वाहन चोर द्वारा भोपाल शहर के निशातपुरा क्षेत्र से 05 और मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये वाहन चोर की निशाउदेही पर चोरी की गई, सभी मोटर साईकिल जिसमें दो पल्सर, एक होण्डा शाईन, एक स्पलेण्ड पल्सर, एक बजाज सीटी 125, एक पैशन को बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये वाहन चोर ने बताया कि वह भोपाल शहर से वाहन चोरी कर अपने ग्रामीण क्षेत्रो में 05 से 07 हजार रुपये में बेच देता हूं।
बरामद मशरूका – 02 पल्सर मोटर साईकिल, 01 स्पलेण्डर, 01 होण्डा शाईन, 01 पैशन, 01 बजाज सीटी कुल कीमती 04 लाख 30 हजार रुपये
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक रुपेश दुबे, उप निरीक्षक एम.डी. अहिरवार, उप निरीक्षक विश्वीर सिंह जाट, प्रधान आरक्षक मोहन श्रेष्ठ, आरक्षक अमित उईके, आरक्षक आर्चिकेत कामले, आरक्षक मनीष उपाध्याय, आरक्षक चतर सिंह, आरक्षक विपिन सिंह जाट, आरक्षक योगेन्द्र शर्मा, आरक्षक महेश मालवीय।