बाढ़ पीड़ित गांव के लोगों ने राहत सामिग्री की मांग जिला प्रशासन से की
रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र )!आजकल गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आयी हुई है l चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा है l यह पानी गंगा के किनारे बसें गाँवो में तबाही का पैगाम लेकर आया हुआ है l यहाँ पर रहने बाले लोग तबाह हो गए है l जहाँग्रामीण आर्थिक रूप से तबाह हो गये है l
ग्राम जुकय्या, आलिया पुर, चौधरीयापुर, सलेमपुर तारा, गुमटीया, पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है l ग्रामीण लोगों ने बताया कि उनकी फसले पूरी तरह से बर्वाद हो गई है l खेतो में पानी भर जाने से सब्जी ओर धान की फसल का भारी नुकसान हुआ है l ग्राम प्रधान सलेमपुर तारा ने दवंग केसरी के संबाददाता को बताया की यहाँ पर कोई राहत शिविर नही लगाए गए और न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई चिकित्सा, खान पान की व्यवस्था, ओर पशुओं के चारे की व्यवस्था की गयीं l कोई भी सरकार की तरफ से अधिकारी हाल चाल लेने तक नही आया l सड़क के नजदीक पानी आ गया है l लोगों के मकान डूब रहे है l मकान में पानी भर जाने से घर गृहस्थी की सामान नस्ट हो गया है l लोग आने जाने के लिए नाव का प्रयोग कर रहे है l जुकय्या ग्राम की सड़क पर पानी बह रहा है l लोग खेतो में से हो कर निकल रहे है l गांव की महिलाओ ने बतया कि हम लोग 20दिन से इस आपदा को झेल रहे है लेकिन किसी सरकारी अधिकारी ने ने सुधि नही ली l बिजली कटने सेरात में निकलने में खतरा रहता है l गालिओ में भारी कीचड़ भरा है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है l सभी तरह की फसले ख़राब हो चुकी है l ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है बाढ़ प्रभावित गाँवो में राहत सामिग्री का वितरण कराया जाय जिससे लोगों को सहायता मिलसके l