दमोह कुम्हारी थाना अंतर्गत आने वाले पटपरा ग्राम के जंगल में महिला की अधजली लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल
रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
*पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया परंतु बड़ी चुनौती पूरे जिले में महिला की गुमसुदगी की कोई रिपोर्ट नहीं,,*
दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में आने वाले पटेरा मार्ग पर पटपरा गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का अधजला शव मिला है,महिला के अधजले शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं जिन ग्रामीणों ने सडक किनारे पढ़े शव को देखा तो देखते ही तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची,और मामले की जांच शुरू की, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमवंशी के मार्ग दर्शन में जांच जारी है, सागर से एफएसएल टीम भी बुलाई गई है, जो इस मामले की जांच करेगी, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कौन है और यहां कैसे पहुंची, प्राथमिक जांच में पुलिस के अनुसार यह मामला हत्या का लग रहा है,
हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन ने बताया की दोपहर में रास्ते से निकलने वाले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक महिला का अधजला शव सड़क किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ है, सूचना के बाद कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी को मौके पर भेजा गया, उसके बाद मैं भी मौके पर पहुंचा, महिला का सिर पत्थर से कुचलकर उसके बाद उसे आग लगाई गई है, पास में एक कुप्पी भी पड़ी है जिसमें पेट्रोल या केरोसिन हो सकता है, महिला के कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित है और उसका एक हाथ भी सुरक्षित है, उसके पैर में बिछड़ी है जिससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि महिला शादीशुदा थी, उसकी उम्र करीब 30 साल की होने का अनुमान है, दमोह जिले में किसी भी थाने में महिला के गुमशुदा होने की कोई भी सूचना दर्ज नहीं है, आसपास के जिलों में संपर्क किया जा रहा है, फिलहाल महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं है, कि वह कहां से आई और यहां कैसे पहुंची, लेकिन शुरुआती जांच में यह पूरा मामला हत्याकांड का लग रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है, एसडीओपी प्रशान्त सोनी के अनुसार महिला के साथ हत्याकांड शनिवार देर रात होने की संभावना है, क्योंकि शव का बचा हुआ हिस्सा अधिक पुराना नहीं लग रहा,, एफ एस एल टीम जांच कर रिपोर्ट देगी पोस्टमार्टम के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकेगा प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा ,,जांच जारी है , समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग सका, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती का विषय है,
*इधर चलती मोटर साइकिल में पिछले पहिये में महिला के साडी का पल्लू फंसने से हुआ हादसा*,
बाद में दर्दनाक मौत ,
मोटर साइकिल पर सवार तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत कार्यलय में पदस्थ शिवनंदन अहिरवार और उनकी पत्नि हटा तहसील क्षेत्र के गैसाबाद जाने के दौरान सडक हादसे का शिकार होकर घायल हो गये, चलती मोटर साइकिल में अचानक पिछले पहिये में महिला की साडी का पल्लू फंसने की वजह से दुर्घटना होना बताया गया, घायल शिवनंदन अहिरवार और उनकी पत्नि को पहले हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डाक्टरों ने गंभीर चोटों के चलते जबलपुर रैफर कर दिया गया लेकिन इलाज दौरान शिवनंदन की पत्नि अनीता 33वर्ष की मौत हो गयी, जहाँ महिला के शव को दमोह बजरिया वार्ड 5 में शिवनंदन के निवास पर लाया गया जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया,,
*सावधानी ही सुरक्षा है*