नगरपालिका सनावद द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह /मध्य प्रदेश शासन द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के पांचवें दिन नगर पालिका सनावद द्वारा प्रातः 8 बजे वार्ड क्रमांक 1 स्थान सूतमील ग्राउंड पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर की जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया एवं अपने घर, मोहल्ले, वार्डो में पौधारोपण करने तथा पर्यावरण को बचाने की अपील की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया और स्वच्छता संवाद किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनीता इंदर बिरला, सुश्री ज्योति येवतिकर एवं पर्यावरण प्रेमी चारु येवतिकर ने पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिया एवं अपने सनावद शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान स्वच्छता सभापति नसरीन सोनू पेंटर एवं पार्षद जय शिंदे, पवन इंगला, मानसिंह राठौर,श्रीमती गंगा भारती शर्मा, श्रीमती ज्योति दिलीप गुप्ता, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर उर्मिला जैन, अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर पालिका के सीएमओ श्री राजेंद्र मिश्रा के निर्देशन में अभियान नोडल हारून बेग, प्रोग्राम प्रभारी आशीष सोनी, राजा जोशी, श्याम सिंह चौहान, राजेंद्र शर्मा, मंजुला सोनी, विकास नरिया, संदीप भमोरिया, फैजान खान राजु वरखडे एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।