भ्रष्टाचार की सभी हदे पार करते ग्राम पंचायत नदावन सरपंच
रिपोर्ट राजा दिवाकर मिश्रा
मानपुर
ग्राम विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार तो खूब कार्य कर रही है ग्राम पंचायतों को कार्य हेतु बढ़िया वित्त भी मिल रहा है। किंतु कुछ भ्रष्ट सरपंच सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है। कार्यो के पैसे तो निकल जाते है किंतु कार्य होना कागजों तक सीमित रहता है। मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नदावन इन दिनों भ्रष्टाचार का चारागाह बना हुआ है। सरपंच देवीदीन साहू के कार्य भ्रष्टाचार का पर्याय बने हुए है। सरकार के नियमो की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। नदावन ग्राम पंचायत में हुए कार्य भ्रष्टाचार की खुली गवाही दे रहे है। सरपंच और उनके पुत्र रामबहोर साहू की तानाशाही के आगे सभी नियम बौने साबित हो रहे है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार ग्राम पंचायत में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत भी की गई किन्तु निष्कर्ष शून्य ही निकला है। नदावन सरपंच के द्वारा कार्य का पैसा निकाल लिया जाता है किन्तु कार्य नही कराया जाता साथ ही एक कार्य के बदले कई बार पैसा निकाला जाता है। नदावन ग्राम पंचायत की बागडोर जबसे देवीदीन साहू सम्हाले है उसी समय से भ्रष्टाचार की बयार सी बह चली है। नाली निर्माण हेतु 1 साल पहले जो राशि निकाली गई थी लग रहा है उसका बंदर बाट हो चुका है। सतेंद्र के घर से हनुमान मंदिर तक नाली निर्माण किया जाना था जिसका पैसा भी निकल चुका है किंतु आज दिनांक तक नाली नही बनी जिस आशय की शिकायत भी cm हेल्पलाइन में रमाकांत शर्मा जी के द्वारा की गई है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई इसी तरह cc रोड मरम्मत के नाम पर 50000 रु की राशि आहरित कर ली गई है किंतु आज दिनांक तक सड़क की मरम्मत नही की गई। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे नदावन ग्राम पंचायत सरपंच नियमो से खेल रहे है। या सब नियमो इन्ही के आधीन है। खास बात यह भी है कि यह सब होने के बाद भी जिम्मेदार आंख बंद कर बैठे है। लगातार नियम विरुद्ध कार्य करने सरकारी पैसों की होली खेलने में नदावन सरपंच अब्बल है इनका कोई तोड़ नही। केंद्र सरकार लगातार स्वक्छ भारत हेतु कार्य रही है महत्वपूर्ण योजनाओ के माध्यम से स्वक्षता का संदेश दे रही है। कोई भी आभाव में न रहे गरीब का कल्याण हो इस हेतु डबल इंजन की सरकार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। किंतु भ्रष्टाचार के मंसूबो से युक्त देवीदीन जी एक नाडेप बनाकर दो बार उसका भुगतान करते है ऐसे बहुत कार्य है जिनकी जांच होने के बाद नदावन सरपंच की असलियत इस्पस्ट हो जाएगी। जागेश्वर साहू के घर के पास आज दिनांक तक नाडेप बना ही नही किन्तु कागजों में बनकर तैयार है जिसका फर्जी भुगतान भी किया जा चुका है। नदावन सरपंच अपने ही पुत्र के नाम पर बिल लगाकर राशि निकाल रहे है। कुल मिलाकर इनके कोई भी कृत्य भ्रष्टाचार से मुक्त नही है। नियम विरिद्ध कार्य करने जमकर भ्रष्टाचार करने सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने में नदावन ग्राम पंचायत सबसे आगे है।हितग्राही मूलक योजनाओ की बात करे तो हितलाभ के लिए हितग्राही भटकता रहता है किंतु सरपंच साहब को ग्राम वासियो की परेशानी से कोई फर्क नही पड़ता और फर्क पड़े भी क्यों भ्रष्टाचार की मलाई खाने में सरपंच साहब मस्त है। नदावन में कैटल सेड के हितग्राही है जिनके कार्यो का मुल्यांकन भी उप यंत्री के द्वारा किया जा चुका है किंतु सरपंच साहब हस्ताक्षर ही नही कर रहे जिस कारण मस्टर ही नही निकल पा रहा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरपंच महोदय ने हितग्राहियों को प्रताड़ित करने की कसम खा ली है।