रोजगार सहायकों की मांग नियमितीकरण, अनुकंपा, समान अधिकार
रिपोर्टर नेहा राजपूत
जिले के समस्त रोजगार सहायकों ने ग्राम रोजगार सहायक सहायक सहायक सचिव महासंघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायसेन दशहरा मैदान से वाहन रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर एवं जिला सीईओ को मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रोजगार सहायकों की मांग है कि 14 वर्ष की सेवा के बाद भी कोई निश्चित भविष्य ना होने के कारण जिला संवर्ग में संविलियन कर सहायक सचिव के पद पर नियमितीकरण किया जाए। जिन रोजगार सहायकों की मृत्यु हो चुकी है उन्हें अनुकंपा नियुक्ति के साथ ₹500000 की अनुग्रह सहायता प्रदान की जाए । सभी सरकारी कर्मचारियों की तरह समान कार्य और समान वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि, टी ए, डी ए, ईपीएफ कटौत्रा, स्थानांतरण नीति आदि की सुविधा दी जाए और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 25 अगस्त 2018 और 28 जून 2023 की घोषणाओं के आदेश तत्काल निकले जाएं। कॉविड-19 वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लगाई गई ड्यूटी का तुरंत भुगतान किया जाए। जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत द्वारा बताया गया की रोजगार सहायक शासन की समस्त योजनाओं का कंधे से कंधा मिलाकर जमीनी स्तर पर संचालन करते हैं परंतु सरकार द्वारा उनकी निरंतर उपेक्षा की जा रही है उनका जो अधिकार और सम्मान है वह उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा है निश्चित भविष्य ना होने के कारण अधिकारियों द्वारा निरंतर दबाव बनाया जाता है शोषण होता है फल स्वरुप रोजगार सहायकों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती है और आत्महत्या जैसी कदम के लिए मजबूर होना पड़ता है यदि रोजगार सहायकों की मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संगठन शीघ्र ही हड़ताल एवं आंदोलन के लिए मजबूर होगा। रोजगार सहायक अपनी पंचायत के टॉपर हैं जो मेरिट के आधार पर चयनित होकर सेवा में आए हैं एवं एक दशक से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जमीन पर रहकर प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, खाद्यान्न पर्ची बीएलओ, समग्र पोर्टल, मनरेगा, जन्म मृत्यु पंजीयन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना आदि के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं और अनेक विभागों के कार्य अकेले रोजगार सहायक पंचायत में आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं और उनकी निरंतर उपेक्षा अब और नहीं सही जाएगी इसलिए सरकार शीघ्र अतिशीघ्र मांगों का निराकरण करें।