मंडावर में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय और स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता का विषय: “भारतीय मानक कैसे एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की दिशा में आकार दे रहे हैं” रहा।
इस क्रम में विद्यालय के उपप्राचार्य लोकेश जैन ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा विद्यालय में स्थापित मानक क्लब के मेंटर अक्षय कुमार के नेतृत्व में ’40’ सदस्यों का मानक क्लब बना हुआ है। इस प्रतियोगिता में मानक क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
मानक क्लब मेंटर अक्षय कुमार और व्याख्याता परसराम मीना ने ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान में भारतीय मानक की भूमिका पर विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो देश के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता के साथ उनके उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उक्त निंबध प्रतियोगिता मे विजेताओं की सूची इस प्रकार रही-
1. तनीषा नूर (प्रथम स्थान)
2. राजकुमार बैरवा (द्वितीय स्थान)
3. पिंकी कुमारी (तृतीय स्थान)
4. अंकित सैनी (चतुर्थ स्थान)
सभी विजेताओं को पारितोषिक और शेष सभी सदस्यों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन परसराम मीना ने किया तथा इस दौरान विद्यालय परिवार के व्याख्याता हजारीलाल,पूरणमल,सूबेदार मीना व रामगोपाल मीना सहित स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।