स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने कालेज मैदान पर किया श्रमदान
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ । गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्यो द्वारा आज सुबह कॉलेज मैदान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कर जंगली पौधो को जड़ से निकाल कर साफ किया । क्योंकि वर्षा काल के दौरान यहां कई प्रकार की जंगली झाड़ियां उग आती है।
मुख्य रूप से गाजर घास को जड़ से निकाल कर साफ किया गया। क्योंकि यह एक ऐसा पौधा है जिसके फलने और फूलने पर लोगों में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। यह पौधा मुख्यतः अस्थमा और स्किन एलर्जी, जैसे रोगों को बहुत जल्दी फैलाता है। घर के आस-पास इस पौधे के होने से लोग इन बीमारियों से ज्यादा ग्रसित होते हैं।
इसीलिए घर के आसपास जब भी यह पौधा दिखे, इसके फूल आने से पहले ही जड़ से निकाल देना चाहिए।
गुड मॉर्निंग क्लब सदस्य विगत 10 वर्षों से रोज सुबह 6:00 बजे कॉलेज मैदान पर एकत्रित होते हैं वॉकिंग, रनिंग एवं योग करते हैं। क्लब के अध्यक्ष श्री महेंद्र शर्मा जी आज सभी सदस्यों के साथ मिलकर श्रमदान किया और मैदान पर उगी हुई झाड़ियां को साफ किया एवं मैदान पर घूमने के लिए आने वाले सभी लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस पुनीत कार्य में श्री महेंद्र शर्मा जी के साथ में कमलेश शर्मा, नितिन जैन, राजेश भावसार, प्रितेश जैन, आशीष सोलंकी, राजवीर चौधरी,महेंद्र सोलंकी अक्षय त्रिवेदी, सीताराम डामोर, दिनेश बघेल, दिनेश पांडया, अनिल पटेल, रेम सिंह डामोर, जितेंद्र शाह, मुकेश नीमा, कांतिलाल भूरिया, सुशील सिसोदिया, रविंद्र सिंह ठाकुर,भव्य जैन एवं अन्य सदस्यों में मिलकर इस कार्य में अपना योगदान दिया।