पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अंत्योदय दिवस के रूप में मनाई ।
रिपोर्टर :- घनश्याम शर्मा
माचलपुर :- भाजपा द्वारा आनंदी आश्रम कोडक्या पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित वा मंडल भाजपा अध्यक्ष हनुमान पाटीदार मौजूदगी में मनाई । इस मौके पर दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की यहां दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है । दीनदयाल की जयंती अंत्योदय दिवस के रूप में भी भाजपा मानती अंत्योदय का अर्थ”अंतिम व्यक्ति का उदय” मतलब समाज के सबसे गरीब व्यक्ति और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना और शासन की हर एक योजना लाभ उस गरीब तक पहुंचना है । साथ इस मौके पर भाजपा के सदस्य भी बनाया जिसमे संत श्रीश्री 1008 श्याम महाराज,लीलाबाई पुरोहित,कोशल्याबाई पुरोहित साथ 100 वर्षीय महिला बदनबाई को सदस्यता दिलाई । कार्यक्रम में धीरज सिंह चौहान, मनीष अग्रवाल,पवन राठौर,राहुल मालवीय, रामबाबू राठौर,प्रथविसिंह चौहान, शिवनारायण तोमर,शिवलाल वर्मा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।